CG Raipur crime news, image source: ibc24
रायपुर: CG Raipur crime news, राजधानी के अमलीडीह श्मशान में पूजा करने वाला युवक हरीश शादीजा आज सामने आया। गुरुवार रात श्मशान में क्या हुआ था, युवक ने बताया है। युवक का कहना है कि, वह तंत्र मंत्र करने नहीं बल्कि गुप्त नवरात्र में माँ काली की उपासना करने गया था।उसने कहा कि मैं श्मशान स्थित मंदिर हर माह जाता हूँ।
युवक का कहना है कि श्मशान स्थित काली मंदिर में माँ काली की पूजा का राजनीतिकरण किया गया है। सनातन में गुप्त नवरात्र में माँ काली की पूजा का विधान है। युवक ने कहा कि मैं भाजपा और कांग्रेस दोनों का समर्थक नहीं हूं।
बता दें कि पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने श्मशान घाट में दो युवकों को पूजा करते देखा था, जिसके बाद युवकों पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में तंत्र विद्या का उपयोग करने का आरोप लगाया था।
लोगों ने आरोप लगाया था कि दोनों तंत्र कर रहे हैं, तंत्र से चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा रहे थे, लोगों ने बार-बार इनकी पहचान भी जाननी चाही लेकिन दोनों ने पहचान नहीं बताई और मौका पाते ही निकल गए थे।
मौके पर जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवकों को रोका था, उनका आरोप है की बार बार पूछने पर दोनों ने पहचान नहीं बताई, जबकि एक ने तो अपना चेहरा छिपा रखा था, इसलिए उन्हे तंत्र मंत्र की आशंका है। वहीं दोनों युवकों को श्मशान के अंदर सबसे पहले देखने वाले निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र जीतू बारले भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगा रहे थे।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API