बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने ली दो बार शपथ, संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता पढ़ने पर गर्म हुई सियासत

Bilaspur mayor Pooja Vidhani oath : शपथ ग्रहण में संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विपक्ष नवनिर्वाचित मेयर पर सवाल खड़े कर रहा है। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 05:05 PM IST

Bilaspur mayor Pooja Vidhani oath, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • मेयर पूजा विधानी सहित नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण
  • संप्रभुता के जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल
  • विपक्ष नवनिर्वाचित मेयर पर सवाल खड़े कर रहा

बिलासपुर: Bilaspur mayor Pooja Vidhani oath, बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए निगम की बागडोर संभाली। हालांकि, शपथ लेने के साथ ही मेयर पूजा विधानी विवादों में भी आ गई हैं। शपथ ग्रहण में संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विपक्ष नवनिर्वाचित मेयर पर सवाल खड़े कर रहा है। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

दरअसल, नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मेयर पूजा विधानी सहित नव निर्वाचित पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल रहे। शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने गलत शपथ का वाचन करते हुए संप्रभुता के जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल कर दिया।

read more: विपक्ष लगाता रहा नारें, Raman Singh ने कर दिया कांग्रेसियों को निलंबित | CG Vidhansabha Satra

Bilaspur mayor Pooja Vidhani oath, हालांकि, तत्काल गलती सुधरते हुए मेयर से दोबारा शपथ का वाचन कराया गया। लेकिन अब मेयर के इस गलत शपथ बयानी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस, नव निर्वाचित मेयर के इस बयानी को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पूर्व महापौर का कहना है कि, भाजपा की सांप्रदायिकता वाली असल भावना, मानसिकता मेयर के शपथ के दौरान मंच से सामने आई है। भाजपा और उनके नेताओं का काम ही साम्प्रदायिकता की राजनीति करना है।

read more:  Khandwa News : फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिला का हंगामा | किस्त पटाने के लिए कहने पर खुद को देवी बताकर निगला जलता कपूर

Bilaspur mayor Pooja Vidhani oath, इधर शपथ ग्रहण में हुई चूक और विपक्ष के निशाने के बाद अब नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी डैमेज कंट्रोल में लग गई हैं। उनका कहना है कि, मुझे संस्कृत में शपथ लेना था, लेकिन कागज नहीं आया, जिसके कारण हिंदी में शपथ लेना पड़ा, इसमें थोड़ी गड़बड़ी हो गई। लेकिन अब शपथ हो गया है, ऐसे में वे अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए तैयार हैं। विपक्ष का काम टिप्पणी व आरोप प्रत्यारोप करने का है, इसलिए अब वो 5 साल टिप्पणी करते रहें, हम शहर के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

बहरहाल, शपथ ग्रहण के साथ ही निगम में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। पक्ष- विपक्ष आमने सामने हैं। वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है।

पूजा विधानी के शपथ ग्रहण समारोह में क्या विवाद हुआ?

→ मेयर पूजा विधानी ने शपथ ग्रहण के दौरान "संप्रभुता" शब्द की जगह गलती से "सांप्रदायिकता" पढ़ लिया, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।

क्या मेयर पूजा विधानी ने दोबारा शपथ ली?

→ हां, गलती महसूस होने के बाद तुरंत ही उनसे दोबारा सही तरीके से शपथ ग्रहण करवाई गई।

इस गलती पर विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया रही?

→ कांग्रेस ने इसे भाजपा की "सांप्रदायिक मानसिकता" का उदाहरण बताया और मेयर पर निशाना साधा।

मेयर पूजा विधानी ने इस विवाद पर क्या सफाई दी?

→ उन्होंने कहा कि उन्हें संस्कृत में शपथ लेनी थी, लेकिन कागज उपलब्ध नहीं था, जिससे हिंदी में शपथ लेते समय यह गलती हो गई।