Raigarh bjp candidate: चाय बेचने वाले शख्स को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी, वित्त मंत्री OP चौधरी ने पोस्ट किया वीडियो

minister op chaudhary on Raigarh bjp candidate: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि ''चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है''।

Raigarh bjp candidate: चाय बेचने वाले शख्स को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी, वित्त मंत्री OP चौधरी ने पोस्ट किया वीडियो

चाय बेचने वाले शख्स को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी, image source: op choudhary X post

Modified Date: January 26, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: January 26, 2025 8:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया
  • जैसे ही उन्हें ये सूचना मिली, खुशी से उनकी आंखों से आंसू बहने लगे

रायगढ़: Raigarh bjp candidate, मोदी की तरह चाय बेचने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ भाजपा ने महापौर प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि ”चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है”।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ नगर निगम सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा से बिल्कुल नए चेहरे जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। जीवर्धन चौहान पार्टी के बेहद जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और लगभग 29 सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं। जूट मिल इलाके में रहने वाले जीवर्धन चौहान की छोटी सी चाय की दुकान है जिसके भरोसे उनका गुजर बसर होता है।

जीवर्धन चौहान वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव और जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हैं। वे बताते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि पार्टी उन्हें मेयर का कैंडिडेट बनाएगी। जैसे ही उन्हें ये सूचना मिली, खुशी से उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। जीवर्धन चौहान से बातचीत की हमारे संवाददाता अविनाश पाठक ने…

read more: मुंबई के कुर्ला इलाके में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

read more:  सरकार ने बीएस-2, पुराने उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को हटाने के लिए और अधिक छूट का प्रस्ताव रखा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com