Reported By: Komal Dhanesar
,Mahashivratri per shiv ki barat, image source: ibc24
भिलाई: Mahashivratri per shiv ki barat, महाशिवरात्रि पर भिलाई में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने प्रदेश की सबसे बड़ी शिव जी की बारात निकाली । जिसमें हजारों बाराती शामिल हुए। महाशिवरात्रि उत्सव और शिव जी की बारात में शिरकत करने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, सांसद विजय बघेल सहित विधायक रिकेश सेन, विधायक गजेन्द्र यादव सहित शहर के उद्योगपति, शिक्षाविद पहुंचे। इन अतिथियों का बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता दया सिंह ने पगड़ी और गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही उन्हें शिवजी की प्रतिमा भेंट की ।
Mahashivratri per Shiv ki barat, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन ने दया सिंह को बाबा की बारात के लिए शुभकामनाएं दी और देश प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। तो वहीं मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भगवान शिव का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की । इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भी सभी को शिवरात्रि की बधाई दी।
बता दें कि 17 साल से लगातार भिलाई में महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है। इस बारात में देश भर के अलग अलग राज्यों से 151 जीवंत झांकिया आती हैं। जो शिव बारात का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। ये जीवंत झांकिया सभी का मन मोह लेती हैं, तो वही बारात में लोग गाजे बाजे के साथ डीजे और पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते नजर आते हैं।
read more: तीन चार साल और खेल सकता है कोहली, तोड़ सकता है सचिन का सौ शतक का रिकॉर्ड : जाफर
आज निकली बाबा की बारात में लोग देव दानव, मानव, यक्ष,गन्धर्व किन्नर सहित तमाम भूत, प्रेत, चुड़ैल, घोर अघोर बनकर शामिल हुए। वहीं बारात कई किलोमीटर तक पैदल चलकर खुर्सीपार के दुर्गा मंच में समाप्त हुई। जहां प्रतीकात्मक शिव पार्वती का विवाह कराया गया। जिसके बाद महाभण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।