CLOSED

Today News Live Update 5 May 2025: केंद्र ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश, छात्रों-नागरिकों को प्रशिक्षण देने को कहा

Today News Live Update 5 May 2025: केंद्र ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश, छात्रों-नागरिकों को प्रशिक्षण देने को कहा

Today News Live Update 5 May 2025: केंद्र ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश, छात्रों-नागरिकों को प्रशिक्षण देने को कहा
Modified Date: May 5, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: May 5, 2025 9:20 am IST

Today News Live Update 5 May 2025:  प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अगला एक्शन तय करने पर चर्चा हो रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, जबकि गृह सचिव गोविंद मोहन के साथ प्रधानमंत्री की बैठक जारी है। बता दें कि, यह बैठकें पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर हो रही हैं।

 

Today News Live Update 5 May 2025: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। बैठक में दोनों नेता वर्तमान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं, और इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। राजनाथ सिंह ने बैठक के दौरान विशेष रूप से भारत के प्रति जापान की एकजुटता को सराहा, खासकर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में। उन्होंने जापान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं जापान सरकार का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इस समर्थन ने भारत और जापान के बीच रिश्तों को और भी मजबूत किया है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंधों को मजबूत करने में जापान का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। यह बैठक भारतीय और जापानी रक्षा नेताओं के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा में योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं।

 ⁠

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।