CG PDS News: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त राशन!

CG PDS News: खाद्य विभाग में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और 20 जुलाई तक चावल वितरण सीमा बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 3.41 करोड़ बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन करना होगा, मशीन रिप्लेसमेंट की चलते इस कार्य में देरी हुई है।

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 10:35 PM IST
,
Published Date: June 23, 2025 10:17 pm IST
CG PDS News: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का एकमुश्त राशन!
HIGHLIGHTS
  • 20 जुलाई तक चावल वितरण सीमा बढ़ाने की मांग
  • खाद्य विभाग में केंद्र सरकार को लिखा पत्र
  • मशीन रिप्लेसमेंट की चलती हुई देरी

रायपुर: CG PDS News, प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। लाभार्थियों को तीन महीने का एकमुश्त राशन 20 जुलाई तक मिल सकता है। इसके लिए खाद्य विभाग में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और 20 जुलाई तक चावल वितरण सीमा बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 3.41 करोड़ बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन करना होगा, मशीन रिप्लेसमेंट की चलते इस कार्य में देरी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मिल जाएगी और लोगों को 20 जुलाई तक तीन महीने का राशन एकमुश्त मिल सकेगा।

एक साथ तीन माह का राशन वितरित किए जाने के निर्णय से परेशानी

आपको बता दें कि एक साथ तीन माह का राशन वितरित किए जाने के निर्णय से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही राशन दुकानों के बाहरी गेट खुलते है, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसका मुख्य कारण मोबाइल पर ओ.टी.पी. का न आना ,फिंगरप्रिंट न मिलाना तथा सर्वर का डाऊन रहने के चलते एसा हो रहा है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसकी वजह से राशन दुकानों में विवाद की स्थिति बन रही है।

दिन भर में 20 से 25 लोगों को ही दे पा रहा राशन

राशन दुकानों के सामने लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो गया है। कई दुकानों में तो स्थिति यह हो गई है कि राशन विक्रेता दरवाजा ही नहीं खोल पा रहे हैं। उपभोक्ताओं की ओर से ओटीपी जनरेट न होना और फिंगरप्रिंट मैच न करना सर्वर बार-बार डाउन होना प्रमुख समस्या है, इन सब के चलते स्थिति यह हो गई है कि दिन भर में राशन विक्रेता 20 से 25 लोगों को ही राशन दे पा रहा है जिससे राशन वितरण की प्रक्रिया ठप पड़ जाती है।

उपभोक्ता सुबह से लंबी कतार में खड़े हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही। लाइन से लगने और जल्दी राशन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की और झगड़े की स्थिति बन रही है। कई जगहों पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे इस अफरा-तफरी का शिकार हो रहे हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ रहा है।

read more:  Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव

read more:  Online Attendance in Schools : एक जुलाई से स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, सिर्फ शिक्षक की नहीं सभी कर्मचारी और छात्रों पर भी लागू होगा नियम ..देखें

किस तारीख तक राशनकार्ड धारकों को तीन महीने का राशन मिलेगा?

उत्तर: सरकारी पत्राचार के अनुसार, 20 जुलाई 2025 तक सभी पात्र राशनकार्ड धारकों को तीन महीने का राशन एकमुश्त दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से चावल वितरण सीमा बढ़ाने का अनुरोध भी किया गया है।

एक साथ तीन महीने का राशन देने का निर्णय क्यों लिया गया है?

उत्तर: यह निर्णय मुख्य रूप से मशीन रिप्लेसमेंट, बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन में देरी और प्रौद्योगिकीय अड़चनों को देखते हुए लिया गया है। इससे 3.41 करोड़ ट्रांजैक्शन पूरे करने में मदद मिलेगी और राशन वितरण में गति आएगी।

राशन वितरण के दौरान क्या समस्याएं सामने आ रही हैं?

उत्तर: राशन वितरण में प्रमुख समस्याएं हैं: ओटीपी जनरेट नहीं होना फिंगरप्रिंट मिलान में विफलता सर्वर बार-बार डाउन होना इन समस्याओं के कारण भीड़ नियंत्रण मुश्किल हो गया है और राशन विक्रेता दिन में सिर्फ 20-25 लोगों को ही राशन दे पा रहे हैं।

क्या इस भीड़ और अव्यवस्था को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं?

उत्तर: हां, पुलिस प्रशासन को कई जगहों पर स्थिति नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है। लेकिन यह समाधान अस्थायी है। स्थायी समाधान के लिए तकनीकी सुधार, समय-सारणी के अनुसार टोकन वितरण, और भीड़ प्रबंधन की रणनीति ज़रूरी है।