Publish Date - February 26, 2025 / 11:22 AM IST,
Updated On - February 26, 2025 / 11:29 AM IST
Chicago Plane Crash Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शिकागो में बड़ा प्लेन हादसा टला,
लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन,
पायलट ने बचाई लोगों की जान,
This browser does not support the video element.
शिकागो : Chicago Plane Crash Video : अमेरिका के शिकागो स्थित मिडवे एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2504 लैंडिंग के दौरान अचानक फिर से उड़ान भरने को मजबूर हो गई, क्योंकि रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया था।
Chicago Plane Crash Video : सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किए गए एयरपोर्ट वेबकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान सुबह 8:50 सीएसटी पर उतरने ही वाला था, लेकिन तभी पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उठा लिया। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि रनवे पर एक अन्य विमान पहले से मौजूद था, जिससे टकराव की स्थिति बन सकती थी। एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा? साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से लैंड कर गई। उन्होंने बताया की चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर गो-अराउंड (विमान को दोबारा उड़ाने की प्रक्रिया) किया। इसके बाद विमान सुरक्षित तरीके से उतरा।
Chicago Plane Crash Video : इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि एक पायलट की सतर्कता और प्रशिक्षण किसी भी संभावित विमान दुर्घटना को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अगर पायलट ने समय रहते निर्णय न लिया होता, तो यह एक गंभीर हादसे में तब्दील हो सकता था।
साउथवेस्ट एयरलाइंस की "फ्लाइट 2504" के साथ क्या हुआ?
यह फ्लाइट शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर उतर रही थी, लेकिन रनवे पर पहले से मौजूद एक अन्य विमान के कारण इसे दोबारा उड़ान भरनी पड़ी।
विमान को दोबारा उड़ान क्यों भरनी पड़ी?
रनवे पर एक अन्य विमान की मौजूदगी के कारण संभावित टकराव से बचने के लिए पायलट ने एहतियाती कदम उठाया।
क्या इस घटना में कोई घायल हुआ?
नहीं, किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई और विमान सुरक्षित रूप से उतरा।
इस घटना से संबंधित वीडियो कहां देखा जा सकता है?
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था।
क्या विमान हादसे से बचाने के लिए विशेष "सुरक्षा प्रक्रियाएं" होती हैं?
हां, पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष सुरक्षा मानक होते हैं, जैसे "गो-अराउंड" (फिर से उड़ान भरना) ताकि टकराव की स्थिति में विमान को सुरक्षित रखा जा सके।