CG panchayat chunav result: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र में कांग्रेस को करारी शिकस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पर भाजपा की जीत

CG panchayat chunav result: कांग्रेस द्वारा बहुमत नहीं होने के कारण फॉर्म ही नहीं भरा गया था। इस तरह से नेता प्रतिपक्ष डाँ चरणदास महंत के विधानसभा व जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने के बाद भी प्रत्याशी उतारने में नाकाम रही।

CG panchayat chunav result: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र में कांग्रेस को करारी शिकस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पर भाजपा की जीत

CG panchayat chunav result, image source: ibc24

Modified Date: March 5, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: March 5, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीनों विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने के बाद भी प्रत्याशी उतारने में नाकाम रही
  • कांग्रेस द्वारा बहुमत नहीं होने के कारण फॉर्म ही नहीं भरा गया

सक्ती: CG panchayat chunav result, द्रौपदी चंन्द्रा सक्ती जिला की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई है और कमल किशोर पटेल उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। दोनों ही लोग निर्विरोध चुने गए हैं। कांग्रेस द्वारा बहुमत नहीं होने के कारण फॉर्म ही नहीं भरा गया था। इस तरह से नेता प्रतिपक्ष डाँ चरणदास महंत के विधानसभा व जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने के बाद भी प्रत्याशी उतारने में नाकाम रही।

सक्ती को नया जिला बनाए जाने के बाद जिला पंचायत के लिए पहली बार चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी के 9 सदस्य कांग्रेस से 3 वे 2 सदस्य निर्दलीय चुनाव जीतकर आए थे। बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत होने के कारण आज बीजेपी से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। सक्ती जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सामान्य महिला के लिए आरक्षित था।

read more: Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी के दिन करे इन चीजों का दान, बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

 ⁠

जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक

सक्ती जिला में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें द्रौपदी चंद्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुई तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर पटेल निर्वाचित हुए। जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक होने के चलते जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव रोचक होने की बात कही जा रही थी। लेकिन भाजपा के सटीक रणनीति और कांग्रेस के आपसी गुटबाजी के चलते चुनाव से पहले ही कांग्रेसी कुनबा बिखर गई थी। जिसका फायदा भाजपा को मिला और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पद का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।

read more:  अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को ‘भाई-भतीजेवाद का शिकार’ बताने वाली पोस्ट फिर साझा की

निर्वाचन अधिकारी ने जैसे ही प्रमाण पत्र दिया उसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और फटाखे फोड़ जमकर जश्न मनाया। जीतने के बाद नव निर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष द्रौपदी चंद्रा ने जिला पंचायत के सदस्यों का आभार जताते हुए, जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। तो वहीं उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ दिलाने की दिन रात मेहनत करने की बात कही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com