Congress Workers Video : आपस में भिड़े कांग्रेसी.. अंदर नेता प्रतिपक्ष ले रहे थे बैठक, बाहर समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस, देखें वीडियो

Congress Workers Video : आपस में भिड़े कांग्रेसी.. अंदर नेता प्रतिपक्ष ले रहे थे बैठक, बाहर समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 03:44 PM IST

Dispute among Congress workers | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • सागर के बंडा में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सभा के बाहर कांग्रेस के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
  • दो पूर्व विधायकों के समर्थकों के बीच आपस में तीखी बहस हुई।
  • नों एक दूसरे को गाली गालोच और धमकियां देते हुए दिखाई दिए..

शिवम दत्त तिवारी/सागर। Dispute among Congress workers : सागर के बंडा में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सभा के बाहर कांग्रेस के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सभा के समय कक्ष के बाहर किसी बात को लेकर पूर्व विधायक तरवर लोधी और पूर्व विधायक नारायण प्रजापति के समर्थकों के बीच आपस में तीखी बहस हुई। दोनों एक दूसरे को गाली गालोच और धमकियां देते हुए दिखाई दिए, विवाद की ये घटना कैमरे में भी कैद हुई है। इस बारे में नेता प्रतिपक्ष से सवाल करने पर सिंघार गोल मोल जवाब देते हुए आनन फानन में वहां से निकल गए।

read more : New Income Tax Bill : कल सदन में पेश हो सकता है नया आयकर विधेयक, मोदी कैबिनेट में पहले ही लग चुकी है मुहर 

सागर में कांग्रेस के दो पक्षों के बीच विवाद किस कारण हुआ?

सागर के बंडा में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की सभा के दौरान पूर्व विधायक तरवर लोधी और पूर्व विधायक नारायण प्रजापति के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो बाद में आपसी विवाद में बदल गई।

क्या इस विवाद की घटना कैमरे में कैद हुई है?

हां, इस विवाद की घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली-गालौच और धमकियां देते हुए दिखाई दिए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया दी?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर गोल मोल जवाब दिया और आनन-फानन में वहां से निकल गए।

क्या यह घटना कांग्रेस पार्टी के अंदर विवाद का संकेत है?

यह घटना पार्टी के अंदर असहमति या विवाद को दर्शा सकती है, क्योंकि दोनों पूर्व विधायक और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए थे।

क्या इस विवाद से पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा?

इस तरह के विवाद पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं, खासकर जब यह सार्वजनिक रूप से सामने आता है और मीडिया में सुर्खियां बनता है।

शीर्ष 5 समाचार