DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों का आखिरी बार बढ़ेगा महंगाई भत्ता! इस बार DA में इतने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी…देखें आंकड़े

DA Hike News: दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में पिछली छमाही के मुकाबले इस बड़ा इजाफा हो सकता है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार कम से कम 3% इजाफा हो सकता है ।

DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों का आखिरी बार बढ़ेगा महंगाई भत्ता! इस बार DA में इतने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी…देखें आंकड़े

DA hike News Today | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 14, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: June 14, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जनवरी से जून महीने के बीच महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की गई
  • जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें होंगी लागू
  • इस छमाही में ज्यादा डीए बढ़ने की उम्मीद

7th pay commission latest: देश भर में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में पिछली छमाही के मुकाबले इस बड़ा इजाफा हो सकता है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार कम से कम 3% इजाफा हो सकता है ।

DA Hike News: आपको बता दें कि चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही यानी जनवरी से जून महीने के बीच महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद वर्तमान में भत्ता 55% है। अब दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के महंगाई भत्ते का ऐलान अगले महीने यानि जुलाई में हो सकता है। कई बार इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक भी होता है।

7वें वेतन आयोग के तहत होगी आखिरी बढ़ोत्तरी

7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में यह आखिरी बढ़ोतरी मानी जा रही है। क्योंकि एक जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी। हालांकि, अभी आठवें वेतन आयोग के लिए कमिटी का गठन नहीं हुआ है। इसी साल जनवरी महीने में सरकार ने वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी।

 ⁠

इस छमाही में ज्यादा डीए बढ़ने की उम्मीद

DA Hike latest News: आपको बता दें कि अप्रैल माह में औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) में 0.5 अंक की वृद्धि दर्ज की गई हैं, जिससे कर्मचारियों के लिए अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद बताई जा रही है। अप्रैल 2025 में AICPI-IW सूचकांक बढ़कर 143.5 हो गया, जो जनवरी 2025 में दर्ज 143.2 से अधिक है।

इसमें भी अहम बात यह है कि यह लगातार दूसरा महीना है जब सूचकांक में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले जनवरी और फरवरी 2025 में गिरावट दर्ज की गई थी। अब मई और जून के CPI-IW के आंकड़े भी बढ़ गए तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के भत्ते में 3 या 4 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है।

7th pay commission latest update: गौरतलब है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाला श्रम ब्यूरो देश के 88 प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में फैले 317 बाजारों से खुदरा कीमतें जुटाकर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी करता है। जिसके बाद से ही डीए में बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जाता है।

read more: NEET-UG results: राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, MP के उत्कर्ष का दूसरा स्थान, देखें टॉप 5 ​में शामिल नाम 

read more:  Tikamgarh News : बीच सड़क पर युवक के साथ मारपीट | 2 लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीटा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com