DA Hike Update: महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा, शासकीय कर्मचारियों ने किया स्वागत, बाकी मांगो को लेकर कही ये बात

DA Hike Update: अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कमचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष 55 फ़ीसदी हो गया है। इसका फायदा सम्भवतः कर्मचारियों को जुलाई माह से मिल सकेगा।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 05:36 PM IST

DA Hike Update

HIGHLIGHTS
  • कर्मचारियों ने कहा फैसला स्वागत योग्य
  • शासकीय कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा
  • कर्मचारियों को जुलाई माह से मिल सकेगा 55% DA

रायपुर: DA Hike Update, छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को लेकर प्रदेश की साय सरकार ने फैसला ले लिया है। वित्तीय वर्ष के दूसरे छमाही के लिए कर्मचारियों के महगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कमचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष 55 फ़ीसदी हो गया है। इसका फायदा सम्भवतः कर्मचारियों को जुलाई माह से मिल सकेगा।

कर्मचारियों ने कहा फैसला स्वागत योग्य

DA Hike Update chhattisgarh, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के DA में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है । मतलब अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा जो कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है । सरकार के इस निर्णय को लेकर कर्मचारियों ने बातचीत में कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है लेकिन उनका मानना है सरकार उनकी बाकी मांगों पर भी ध्यान दें ।

Chhattisgarh DA Hike Update , साथ ही कर्मचारियों को कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरीके से समय पर अपने कर्मचारियों को DA का भुगतान करती है राज्य सरकार भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को DA का भुगतान समय पर करें । इसके पांच महीने पहले किये गये पहली छमाही में कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया था। तब सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।

कैबिनेट में हुए आज यह फैसले

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई कैबिनेट की अहम बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। साय कैबिनेट की इस बैठक में लंबी चर्चा के बाद कई अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई है। साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है।

आदिवासी व माडा पॉकेट क्षेत्र के हितग्राही परिवारों को चना वितरण

मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की आवश्यक मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदी जाएगी। यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज पर की जाएगी।

इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने कहा है कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित कर दिया जाए।

नवा रायपुर में आईटी हब को बढ़ावा

मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT/IITS) उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। रियायती दर पर भूमि उपलब्ध होने से निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसाहट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा। आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

read more:  MP News: सीएम डॉ. यादव ने विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर जिलावार पुस्तकें प्रकाशित करने के दिए निर्देश, कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले

read more:  Indore News: यूट्यूब देखकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, बेटे संग वारदात को देता था अंजाम, नकली नंबर प्लेट और विग का इस्तेमाल