Delhi Election Exit Poll: दिल्ली में फिर बनेगी AAP की सरकार! इन एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका, जानिए कौन मार सकता है बाजी
Delhi Election Exit Poll: ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार के जाने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर सीटें आने का अनुमान जताया गया है।
delhi exit poll, image source: moneycontrol.com
- WeePreside के एग्जिट पोल में AAP की सरकार
- Mind Brink के एग्जिट पोल में बीजेपी दूसरे नंबर पर
- ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
नई दिल्ली: Delhi Election Exit Poll, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। शाम 6 बजे तक मतदान के बाद साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल सामने आए। ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार के जाने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर सीटें आने का अनुमान जताया गया है।
WeePreside के एग्जिट पोल में AAP की सरकार
दिल्ली चुनाव को लेकर WeePreside के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान जताया गया है। WeePreside के इस एग्जिट पोल में बीजेपी को जहां 18 से 23 सीटें आने का अनुमान जताया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटों का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस का खाता खुलने की भी संभावना इस एग्जिट पोल में है। देश की सबसे पुरानी पार्टी को एक सीट आने का अनुमान जताया गया है।
Delhi Election Exit Poll: Mind Brink के एग्जिट पोल में बीजेपी दूसरे नंबर पर
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर माइंड ब्रिंक भी दूसरा ऐसा एग्जिट पोल जिसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया गया है। माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीट का अनुमान जताया गया है। बीजेपी को 21 से 25 सीट जीतने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस को 0-1 सीट आने के आसार जताए गए हैं।
Delhi Election Exit Poll: ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
पिछले दो दिल्ली चुनावों यानी 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने इकतरफा जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने काफी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा। कई योजनाओं का ऐलान किया, जिससे आम आदमी पार्टी की जीत उतनी आसान नहीं रह गई। इसका पता ज्यादातर एग्जिट पोल में नजर आ रहा। माइंड ब्रिंक और वीप्रीसाइड दो एग्जिट पोल को छोड़कर ज्यादातर पर बीजेपी को बढ़त का अनुमान जताया गया। ऐसे में सवाल ये कि क्या दिल्ली में AAP सरकार जा रही।
डीवी रिसर्च ने बीजेपी को दिखाया बहुमत
डीवी रिसर्च के पोल में इस बार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इसने बीजेपी को 36-44 सीटें, आप को 26-34 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें आने का अनुमान जताया है।
पोल डायरी ने भी बीजेपी को दिया बहुमत
पोल डायरी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 42-50 सीटें, आम आदमी पार्टी को 18-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिख रही है।
पीपुल्स इनसाइट के अनुमान में बीजेपी सरकार
पीपुल्स इनसाइट ने बीजेपी को 40-44 सीटें दी है। वहीं इसने आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी है। कांग्रेस को 0-1 सीटें ही मिलने का अनुमान है।
Delhi Election Exit Poll: पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को दी बंपर सीटें
पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को बड़ा जनाधार दिया है। इसने बीजेपी 51-60 सीटें, आप को 10-19 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें दी है।
पी मार्क ने बनाई बीजेपी की सरकार
पी मार्क ने आम आदमी पार्टी को 21-31 सीटें, बीजेपी को 39-49 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी है।
जेवीसी के अनुमान में भी बीजेपी की सरकार
जेवीसी ने आम आदमी पार्टी को 22-31 सीटें दी है। बीजेपी को 39-45 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें ही दी है।
Delhi Election Exit Poll: मैट्रिज ने बीजेपी को दी 35-40 सीटें
मैट्रिज ने आम आदमी पार्टी को 32-27 सीटें दी है। बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी है।
चाणक्या स्ट्रैटजी में बीजेपी को बहुमत
चाणक्या स्ट्रैटजी बीजेपी को 39 से 44 सीटें दे रही है। वहीं इसने कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसने आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें दी है।
read more; MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने लागू की ई-अनुज्ञा प्रणाली, कृषकों के भुगतान की प्रक्रिया होगी आसान

Facebook



