Raipur Crime News: इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने बनाया शिकार, ऐंठे 88 लाख रुपए

Raipur Crime News: इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने बनाया शिकार, ऐंठे 88 लाख रुपए

Indore Suicide News | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से 88 लाख रुपए की ठगी
  • ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस और ईडी का अफसर बताकर धमकाया
  • पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज

रायपुर: Raipur Crime News प्रदेश में ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का शिकार बनाया गया।

Read More: Union Bank Recruitment: सपनों की नौकरी अब सिर्फ एक कदम दूर, Union Bank में वेल्थ मैनेजर की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ठगों ने पहले प्रोफेसर को वीडियो कॉल कर धमकाया और फिर खुद को दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स विभाग और ईडी से हूं बताया। जिसके बाद ठग ने प्रोफेसर को मानव तस्करी,मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराध में फंसाने की धमकी देकर अपनी जाल में फंसाया।

Read More: Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

जिसके बाद डर में प्रोफेसर ने एक-एक करके 88 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद प्रोफेसर को इसके बारे में शक हुई तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

डिजिटल अरेस्ट क्या होता है?

यह एक साइबर ठगी का तरीका है, जिसमें ठग खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर डराते हैं और पीड़ित को मानसिक रूप से बंदी बना लेते हैं।

इस मामले में कितनी रकम की ठगी हुई?

इस केस में पीड़ित प्रोफेसर से कुल 88 लाख रुपए की ठगी की गई।

ठगों ने कैसे संपर्क किया?

उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए प्रोफेसर से संपर्क किया और खुद को दिल्ली पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और ईडी से बताया।