Bryan Johnson Video Viral: भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर फिर बोले मशहूर अरबपति ब्रायन जॉनसन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, जानें क्या कहा..

Bryan Johnson Video Viral: मशहूर अरबपति ब्रायन जॉनसन का नया वीडियो वायरल, भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर कही ये बात, सुनें आप भी |

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 07:59 PM IST

Bryan Johnson Video Viral | Source : Bryan Johnson X

HIGHLIGHTS
  • अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
  • दावा किया जाता है कि वह हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं।
  • ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगा।

Bryan Johnson Video Viral: अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। दावा किया जाता है कि वह हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं। 47 साल के जॉनसन अपनी उम्र को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, और यही वजह है कि वह दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं। इतना ही नहीं ब्रायन जॉनसन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने विचारों को साझा करते हैं। साथ ही नए वीडियो शेयर कर अपना एक्सपीरियंस भी बताते हैं।

ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगा। पहली बार। मैं यह देखकर हैरान था कि भारतीयों के लिए खराब वायु गुणवत्ता कितनी सामान्य बात है। हवा में सांस लेना एक दिन में कई सिगरेट पीने जैसा है। फिर भी कोई भी मास्क नहीं पहनता या अपने घर के अंदर एयर फिल्टर नहीं रखता।

सबूत बताते हैं कि भारत सभी कैंसर को ठीक करने की तुलना में वायु गुणवत्ता को साफ करके अपनी आबादी के स्वास्थ्य में अधिक सुधार कर सकता है। मुझे यकीन नहीं है कि भारत के नेता वायु गुणवत्ता को राष्ट्रीय आपातकाल क्यों नहीं बनाते। मुझे नहीं पता कि कौन से हित, पैसा और शक्ति चीजों को इस तरह से बनाए रखते हैं, लेकिन यह पूरे देश के लिए वास्तव में बुरा है।

ब्रायन की दिनचर्या

ब्रायन रोज़ सुबह सूरज उगने से पहले उठते हैं। वह ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स लेने के लिए हर रोज़ कुछ दवाएं खाते हैं। वह कम से कम स्ट्रेस लेने की कोशिश करते हैं और सोते वक्त अपने चेहरे के पास एक लेज़र शील्ड रखते हैं, ताकि चेहरे पर झुर्रियां न आएं। वह हर रात सोने से पहले 30 एमएल वाइन भी पीते हैं।

खाने की बात करें तो ब्रायन एक दिन में ठीक 1,977 कैलोरी खाते हैं और प्रति माह 70 पाउंड सब्जियां खाता है। उनके नाश्ते में ब्रॉकोली, फूलगोभी, काली दाल, मशरूम, लहसुन और अदरक का मिश्रण होता है। वह लंच में नट्स और जामुन के साथ “अखरोट का हलवा” खाते हैं। जबकि वह अपने दिन का अंत सब्जियां, जामुन, नट्स, बीज, 15 ग्राम 100% डार्क चॉकलेट और 30 मिलीलीटर ऑलिव ऑइल के साथ करते हैं।

ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने के लिए क्या करते हैं?

ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने के लिए हर साल लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। उनकी दिनचर्या में सूरज उगने से पहले उठना, जरूरी न्यूट्रिएंट्स लेना, स्ट्रेस कम करना, और चेहरे के पास लेज़र शील्ड रखना शामिल है। वह वाइन भी पीते हैं और अपनी डाइट में बहुत सारी सब्जियां, जामुन, नट्स और डार्क चॉकलेट शामिल करते हैं।

ब्रायन जॉनसन ने भारत में वायु गुणवत्ता के बारे में क्या कहा?

ब्रायन जॉनसन ने भारत में खराब वायु गुणवत्ता के बारे में हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि हवा में सांस लेना एक दिन में कई सिगरेट पीने जैसा है, और इसके बावजूद लोग मास्क नहीं पहनते या एयर फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करते। वह मानते हैं कि वायु गुणवत्ता को साफ करके भारत अपनी आबादी के स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार कर सकता है।

ब्रायन जॉनसन की डाइट में क्या शामिल होता है?

ब्रायन जॉनसन की डाइट में ब्रोकली, फूलगोभी, काली दाल, मशरूम, लहसुन और अदरक का मिश्रण शामिल होता है। वह नाश्ते में ये खाते हैं, जबकि लंच में नट्स और जामुन के साथ अखरोट का हलवा खाते हैं। वह अपनी डाइट का अंत सब्जियां, जामुन, नट्स, बीज, डार्क चॉकलेट और ऑलिव ऑइल से करते हैं।

ब्रायन जॉनसन का वायु गुणवत्ता पर वीडियो क्यों वायरल हुआ?

ब्रायन जॉनसन का वीडियो वायरल हुआ क्योंकि उन्होंने भारत में वायु गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह बताया कि भारतीयों के लिए खराब वायु गुणवत्ता एक सामान्य बात बन चुकी है, जबकि यह स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है, जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है।