Gujrat News: गुजरात: गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कचरा डंपिंग एरिया में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वहां मौजूद 5 से ज्यादा गोदाम इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
#WATCH वापी, वलसाड: अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र ने बताया, “भंगार के गोदाम में आग लगी थी। आग बड़ी थी इसलिए हमने बाहर से भी फायर टेंडर की गाड़ियां बुलाई हैं। 6-7 गाडियां आग बुझाने में लगी हैं। 5 से ज्यादा गोदाम में आग लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।” https://t.co/D0nWmVfouf pic.twitter.com/4PTHpKw8Z8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
शनिवार सुबह के समय हुई घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह के समय हुई, जब गोदामों से अचानक धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। आग किस वजह से लगी, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार गोदाम में रखे ज्वलनशील कचरे या किसी शॉर्ट सर्किट से आग भड़क सकती है।
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
Gujrat News: फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार पानी की बौछार और फोम स्प्रे की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया है ताकि भीड़ और अफरा-तफरी को रोका जा सके।
read more: Mumbai News: DRI को मिली एक गुप्त सूचना… फ्लाइट से उतरीं दो महिलाएं… और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्म से कम नहीं था!