Himachal pradesh Landslide: हिमाचल में बड़ा हादसा, पहाड़ ने निगली बस, पल भर में उजड़ गए कई घर, जानिए हादसे की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी…

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब भल्लू पुल के पास एक पहाड़ी हिस्सा टूटकर नीचे गुजर रही एक निजी बस पर आ गिरा।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 06:33 AM IST

himachal pradesh landslide

HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा
  • पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिरा, 15 की मौत
  • मरने वालों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल

Himachal pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब भल्लू पुल के पास एक पहाड़ी हिस्सा टूटकर नीचे गुजर रही एक निजी बस पर आ गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। हादसे में बचाए गए दो मासूम बच्चों, 10 वर्षीय आरुषि और 8 वर्षीय शौर्य, को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में 35 लोग थे सवार

हादसे के वक्त बस में लगभग 35 लोग सवार थे। मरोतन से घुमारवीं जा रही कृष्णा ट्रांसपोर्ट की यह बस जैसे ही भल्लू पुल के पास पहुंची, पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा चट्टानों और मलबे सहित टूटकर बस पर गिर पड़ा। टकराव इतना भीषण था कि बस की छत उखड़ गई और बस खड्ड की ओर गिर गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीमें

Himachal pradesh Landslide: पीछे से आ रही गाड़ियों के चालकों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस, स्थानीय लोग और बाद में एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी रहा। हादसे में बस के चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। कई घायलों को इलाज के लिए एम्स बिलासपुर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Himachal pradesh Landslide: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं और खुद जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

read more: Bigg Boss Studio sealed: सील किया गया रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का स्टूडियो, इन नियमों के उल्लंघन का गंभीर आरोप

read more: Chhindwara Cough Syrup Case: जहरीली कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत, 24 घंटों में 3 मासूमों ने तोड़ा दम, 17 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

हादसा कब और कहाँ हुआ?

हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास हुआ।

इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

बस में कुल कितने लोग सवार थे?

बस में लगभग 35 लोग सवार थे।