OP Chaudhary in CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ने विपक्ष को धो डाला, खटाखट-खटाखट गठबंधन की खोल दी पोल

op chaudhary in Chhattisgarh assembly: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 46 फ़ीसदी महिलाओं को प्रति माह ₹1000 का लाभ दिया जा रहा है। ऐसी ही योजना झारखंड और कर्नाटक में भी चलाई जा रही है

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 09:51 PM IST

op chaudhary in Chhattisgarh assembly, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष को अपने दमदार भाषण से पूरी तरह धो डाला

रायपुर: op chaudhary in Chhattisgarh assembly, छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष को अपने दमदार भाषण से पूरी तरह धो डाला । वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि खटाखट खटाखट गठबंधन ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जो काम छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार कर रही है, वह काम पूरे देश में कांग्रेस और उसकी खटाखट गठबंधन की सरकार नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 46 फ़ीसदी महिलाओं को प्रति माह ₹1000 का लाभ दिया जा रहा है। ऐसी ही योजना झारखंड और कर्नाटक में भी चलाई जा रही है, जहां कांग्रेस या उसके सहयोगी गठबंधन की सरकार है, लेकिन झारखंड में सिर्फ 27 फ़ीसदी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है, जबकि कर्नाटक में महज 39 फ़ीसदी महिला ही ऐसी योजना का लाभ प्राप्त कर पा रही हैं।

read more: Chhattisgarh Patwari Suspend News: अवैध प्लाटिंग पर पटवारी ने मूंद ली थी आंखे, सरकारी जमीन पर बनाया रास्ता.. कलेक्टर ने किया सस्पेंड

OP Chaudhary in CG Assembly , सरकारी कर्मचारियों के वेलफेयर के पैमाने पर भी वित्त मंत्री ने कांग्रेस और उसके सहयोगी गठबंधन की सरकार की पूरी पोल खोल दी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए 53% महंगाई भत्ता लागू कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस और उसकी गठबंधन दलों की सरकार वाले राज्यों में हाल बेहाल है। हिमाचल प्रदेश जहां कांग्रेस की सरकार है वहां कर्मचारियों को सिर्फ 42% महंगाई भत्ता मिल पा रहा है। कर्नाटक में 45 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रही है।

read more: हमीरपुर के जिलाधिकारी ने होली के दौरान सुजानपुर में हथियार ले जाने पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि पंजाब में गठबंधन सहयोगी आप की सरकार है वहां भी सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 42% महंगाई भत्ता मिल रहा है। तेलंगाना में हाल तो और बुरा है, वहां कांग्रेस की सरकार है लेकिन सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 26 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। और सबसे बदहाल हाल तो पश्चिम बंगाल का है जहां इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, यहां पर सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 14% का महंगाई भत्ता मिल रहा है। वित्त मंत्री ने विधानसभा में कहा खटाखट खटाखट बोलने वाले नेता की सरकार कहां है।

read more: Rape Scene In Bollywood Film: फिल्म में सेक्स वर्कर का किरदार, रेप सीन के बाद थर-थर कांपने लगी थीं एक्ट्रेस

1. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष की किन मुद्दों पर आलोचना की?

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्षी गठबंधन 'खटाखट खटाखट' पर आरोप लगाया कि उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कार्य कर रही है, वे कार्य कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकारें अन्य राज्यों में करने में असफल रही हैं।

2. 'महतारी वंदन योजना' के तहत छत्तीसगढ़ में क्या उपलब्धियां हैं?

'महतारी वंदन योजना' के तहत छत्तीसगढ़ में 46% महिलाओं को प्रति माह ₹1000 का लाभ दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने इसे अन्य राज्यों से बेहतर प्रदर्शन के रूप में प्रस्तुत किया।

3. अन्य राज्यों में 'महतारी वंदन योजना' जैसी योजनाओं की स्थिति क्या है?

वित्त मंत्री के अनुसार, झारखंड में इस प्रकार की योजना से केवल 27% महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, जबकि कर्नाटक में यह आंकड़ा 39% है।