India Pakistan War News | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: India Pakistan War News: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सीमाओं पर बढ़ती झड़पों के बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का तीखा और विवादित बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि अब समय दूर नहीं जब पाकिस्तान का अस्तित्व इतिहास बन जाएगा।
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का पाकिस्तान पर तीखा बयान, ‘कुछ समय बाद लोग कहेंगे पाकिस्तान भी हुआ करता था’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर… pic.twitter.com/YjVLzmE6JR— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 10, 2025
India Pakistan War News: साक्षी महाराज ने कहा की पहले पाकिस्तान नहीं था और अब कुछ समय बाद लोग यह भी कहेंगे कि पाकिस्तान हुआ करता था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने ही विनाश की ओर बढ़ रहा है। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका समेत कई देशों ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब विनाश काल आता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है। पाकिस्तान अब उसी स्थिति में है।
India Pakistan War News: इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। पुलवामा हमले के बाद सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा की अब जब राफेल चले तो उन सबूत मांगने वालों को उस पर बिठाकर भेज देना चाहिए कैमरा दे दीजिए ताकि फोटो खींच सकें।