Jaisalmer Bus Accident: चलती AC बस में अचानक लगी भीषण आग! मच गई चीख-पुकार, बचने के लिए कूदे लोग, कई यात्री झुलसे, देखें वीडियो
Jaisalmer Bus Accident: चलती AC बस में अचानक लगी भीषण आग! मच गई चीख-पुकार, बचने के लिए कूदे लोग, कई यात्री झुलसे, देखें वीडियो
Jaisalmer Bus Accident/Image Source: IBC24
- बस में भयानक आग,
- 12 यात्री झुलसे,
- चीख-पुकार मच गई
जैसलमेर: Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में थईयात गांव के पास अचानक आग लग गई। इस भीषण हादसे में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में सवार करीब 57 यात्रियों में से 16 झुलस गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आग की भयावहता इतनी थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
Jaisalmer Bus Accident: बताया जा रहा है कि यह बस रोज़ाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा गया। चालक और यात्रियों को कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बस ने आग पकड़ ली। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सभी किसी तरह जान बचाकर बस से नीचे उतरे। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे हुए यात्रियों को एंबुलेंस और अन्य साधनों से जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
Jaisalmer News: प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे हुए 16 यात्रियों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ग्रीन कोरिडोर बनाकर ओमाराम भील निवासी लाठी, यूनुस खान, पीर मोहम्मद, इमामत (महिला) मोहम्मद इक़बाल, विशाल, हुसैन, उमेद खान निवासी गोमठ, लक्ष्मण भील निवासी सेतरावा, महिपाल सिंह एका, रफीक खान, फिरोज खान, आशीष अभय कुमार जोधपुर, विशाखा पत्नी आशीष, मनोज आर भाटिया, जीवराज पोकरण कों एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें तेजी से जोधपुर भेजा।
यह भी पढ़ें
- सरकारी स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! बच्चों को पढ़ाना छोड़ करती है ये काम, जानकार अधिकारी भी हैरान
- रातों रात 1500 रुपए में बुक होती थीं खूबसूरत लड़कियां! इस तरह से आते थे ग्राहक, किराए के घर में मकान मालिक के संग चलाता था सेक्स रैकेट
- पंचायत सचिव का अश्लील कांड! महिला रोजगार सहायक से रास्ते में अचानक करने लगा गंदी हरकत, थाने तक पंहुचा मामला
- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में जमा हो जाएगी सैलरी, डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Facebook



