Publish Date - March 17, 2025 / 09:42 AM IST,
Updated On - March 17, 2025 / 09:42 AM IST
Jammu-Kashmir Terror Encounter | Image Sourece | ANI
HIGHLIGHTS
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,
2-3 आतंकवादियों को फंसे होने की आशंका,
कुपवाड़ा: Jammu-Kashmir Terror Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
Jammu-Kashmir Terror Encounter: कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा, जचलदारा, राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की जानकारी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिसमें राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में हुए घातक हमले भी शामिल हैं।
Jammu-Kashmir Terror Encounter: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस साल आतंकवादियों की गतिविधियाँ जम्मू कश्मीर के छह अन्य जिलों में फैल गई हैं। वर्तमान में, जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकें।