Jodhpur Crime News: 007 गैंग का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, गैंगवार का मास्टरमाइंड था रावताराम, जिसपर था 25 हजार का इनाम

Jodhpur Crime News: 007 गैंग का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, गैंगवार का मास्टरमाइंड था रावताराम, जिसपर था 25 हजार का इनाम

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 06:17 PM IST

Jodhpur Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गैंगवार का मास्टरमाइंड धराया,
  • 007 गैंग का था शातिर बदमाश,
  • पुलिस ने दी बड़ी सफलता,

जोधपुर: Jodhpur Crime News: स्पेशल टीम फलोदी ने थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण में गैंगवार के प्रकरण में वंाछित 25000 के ईनामी अपराधी रावताराम को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रावताराम 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है। 007 व 0029 गैंग के बीच चल रही आपसी दुश्मनी तथा परस्पर गैंगवार की घटनाओं में शरीक रहा है। आरोपी अपराधिक तथा गैंगवार गतिविधियों में लिप्त है।

Read More : चाय की दुकान पर दिनदहाड़े LIVE मर्डर! 17 साल के छात्र के सीने को गोलियों से भूना, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Jodhpur Crime News: आरोपी केे विरूद्व पुलिस थाना मतोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट व मारपीट के कुल 4 प्रकरण दर्ज होना पाये गये। आरोपी पूर्व में पंजाब में मादक पदार्थाें की तस्करी में गिरफ्तार होकर जमानत पर है। प्रकरण में अपराधी रावताराम खिलेरी पुत्र भेंपाराम जाति विश्नोई निवासी लाखेटा पुलिस थाना मतोड़ा काफी समय से वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा 25000 रूपये का ईनामी रखा गया। अमानाराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी फलोदी को सूचना मिली कि पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण में वांछित 25000 हजार रूपये का ईनामी आरोपी रावताराम खिलेरी पुत्र भेंपाराम विश्नोई निवासी लाखेटा पुलिस थाना मतोड़ा जो कि एक टयूबबेल पर रूका हुआ है। जिस पर महेन्द्र चौधरी कानि. डीएसटी फलोदी द्वारा उक्त सूचना के संबंध में विभिन्न स्त्रातों से आसूचनाऐं संकलित की।

Read More : कुएं से मिला पति का शव, तीसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया खौफनाक कत्ल, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Jodhpur Crime News:  फलस्वरूप आरोपी के भोमाराम के भाई कंवरलाल के टयूबबेल पर आरोपी की उपस्थिति के बारे में पुख्ता सूचना मिली। जिस पर पुलिस थाना मतोड़ा व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने सूचना अनुसार दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया। आरोपी की दस्तयाबी की सूचना अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण को दी जाकर सुपुर्द किया गया है। आरोपी रावताराम 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है। 007 व 0029 गैंग के बीच चल रही आपसी दुश्मनी तथा परस्पर गैंगवार की घटनाओं में शरीक रहा है। आरोपी अपराधिक तथा गैंगवार गतिविधियों में लिप्त है। आरोपी केे विरूद्व पुलिस थाना मतोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट व मारपीट के कुल 4 प्रकरण दर्ज होना पाये गये। आरोपी पूर्व में पंजाब में मादक पदार्थाें की तस्करी में गिरफ्तार होकर जमानत पर है।

"जोधपुर गैंगवार रावताराम गिरफ्तारी" किसने की?

फलोदी पुलिस की स्पेशल टीम ने रावताराम को गिरफ्तार किया है।

"रावताराम गैंगवार" में किस गैंग का सदस्य था?

वह 007 गैंग का सक्रिय सदस्य था।

"रावताराम पर कौन-कौन से केस दर्ज हैं?"

उसके खिलाफ मतोड़ा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के कुल 4 मामले दर्ज हैं।

"रावताराम की गिरफ्तारी कहाँ हुई?"

रावताराम की गिरफ्तारी फलोदी के एक टयूबबेल पर हुई।

"क्या रावताराम पहले भी गिरफ्तार हो चुका है?"

हाँ, वह पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।