Jodhpur News: भारत-पकिस्तान बॉर्डर पर BSF का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर कड़ा पहरा, इस दिन तक चलेगा अभियान

Jodhpur News: भारत-पकिस्तान बॉर्डर पर BSF का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर कड़ा पहरा, इस दिन तक चलेगा अभियान

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 04:54 PM IST

Jodhpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्वतंत्रता दिवस पर BSF अलर्ट,
  • सीमाओं पर सख्त निगरानी,
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश सीमा पर कड़ा पहरा,

जोधपुर/रंजन दवे: Jodhpur News:  स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) पूरी तरह से सतर्क है और अलर्ट मोड में काम कर रही है। बीएसएफ दोनों संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमाओं भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश की निगरानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। प्रदेश का राज्य स्तरीय समारोह इस बार जोधपुर में होने के चलते और अधिक मुस्तादी के साथ सुरक्षा एजेंसी रजक और चौकस है।

Read More : पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, नहर किनारे भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Jodhpur News:  पाकिस्तान से सटी देश की पश्चिमी शरहद और इस शहर के रखवाले बीएसएफ के जवान मुस्तादी के साथ रेगिस्तान के इलाकों में डटे हैं। प्रथम पंक्ति के रूप में सुरक्षा कवच धारण किए बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हैं। बीएसएफ आईजी एम.एल. गर्ग के अनुसार लगभग 6,500 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के द्वारा की जा रही है। दोनों सीमाएं सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा क्षेत्रों में गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है जिसके मद्देनज़र बीएसएफ ने ऑपरेशन अलर्ट को लगातार जारी रखा है।

Read More : छत्तीसगढ़ में इस बैच के दवाई पर रोक! अस्पताल में मरीजों में कंपकंपी के बाद लिया गया फैसला, स्वास्थ्य मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

Jodhpur News:  इसके तहत निगरानी और गश्त को तेज़ किया गया है तथा सुरक्षा के हर पहलू को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में स्ट्रेंथ और सर्विलांस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ मानवीय संसाधनों को भी बढ़ाया गया है।इसके साथ ही सीमा पर बसे लोगों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की जानकारी दी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जा सके।बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

"स्वतंत्रता दिवस BSF अलर्ट" क्या है और क्यों लागू किया गया है?

"स्वतंत्रता दिवस BSF अलर्ट" एक विशेष ऑपरेशन है जो बीएसएफ द्वारा 15 अगस्त से पहले सीमा की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए लागू किया गया है, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि रोकी जा सके।

"ऑपरेशन अलर्ट" का क्या उद्देश्य है?

"ऑपरेशन अलर्ट" का उद्देश्य संवेदनशील सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाना, निगरानी तेज करना और किसी भी खतरे से पहले तैयार रहना है।

"बीएसएफ स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा" में किन तकनीकों का उपयोग हो रहा है?

"बीएसएफ स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा" के लिए ड्रोन, CCTV, नाइट विजन उपकरण, सैटेलाइट इमेजिंग, और इन्फ्रारेड सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग हो रहा है।

क्या स्थानीय लोगों की भागीदारी भी शामिल है?

हाँ, "सीमा सुरक्षा में नागरिक भागीदारी" को भी प्राथमिकता दी गई है, ताकि स्थानीय लोग संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जल्द दे सकें।

क्या भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी यही तैयारी है?

जी हाँ, "भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा" को भी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है।