Kumhari Toll Plaza: जल्द बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा! केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की अवैध वसूली की शिकायत

Kumhari Toll Plaza: कांग्रेस पार्टी इन दिनों कुमारी टोल प्लाजा में महीनों से हो रही अवैध वसूली के विरोध में अभियान चलाए हुए है । इसको लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला ।

Kumhari Toll Plaza: जल्द बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा! केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की अवैध वसूली की शिकायत
Modified Date: June 1, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: June 1, 2025 5:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • NHAI की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने प्रस्ताव मंजूर
  • 60 किलोमीटर के अंदर संचालित 2 टोल प्लाजा में से एक होगा बंद

रायपुर: Kumhari Toll Plaza, कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी कुमारी टोल प्लाजा बंद कर दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने 60 किलोमीटर के अंदर स्थित दो टोल प्लाजा में से एक को भी बंद करने की बात कही है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों कुमारी टोल प्लाजा में महीनों से हो रही अवैध वसूली के विरोध में अभियान चलाए हुए है । इसको लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला । उन्होंने छत्तीसगढ़ में नियम और निर्देश अनदेखी करते हुए छत्तीसगढ़ में टोल प्लाजा का संचालन किया जाने की जानकारी दी । साथ ही कुम्हारी टोल प्लाजा में महीनों से हो रही अवैध वसूली की भी शिकायत की ।

कांग्रेसियों ने चेतावीन दी है कि अगर जल्द ही कुम्हारी टोल प्लाजा और 60 किलोमीटर के अंदर संचालित 2 टोल प्लाजा में से एक को बंद नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली स्थित जंतर मंतर में धरना देंगे और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के संसदीय क्षेत्र नागपुर में उनके निवास के सामने प्रदर्शन करेंगे।

 ⁠

NHAI की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने प्रस्ताव मंजूर

Kumhari Toll Plaza, हालाकि इसके पहले भी यह कहा जा रहा था कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून महीने से बंद हो जाएगा। राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन कर एनएचएआई के चेयरमेन को भेज दिया है गया। ऐसा माना जा रहा है कि कुम्हारी टोल प्लाजा कभी भी बंद किया जा सकता है। राजनांदगांव से कुम्हारी के बीच 65 किलोमीटर के बीच चार टोल प्लाजा थे। जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर नेहरुनगर कोसानाला टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद कुम्हारी टोल को बंद करने की मांग की जा रही थी। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इसे बंद करने के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।

जाने कितनी होती है कुम्हारी टोल प्लाजा से वसूली

वर्ष 2008 से 2014 तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुम्हारी टोल का संचालन किया गया। इस बीच प्रतिदिन औसतन 5 लाख की वसूली की गई। 2014 से 2025 तक प्रतिदिन औसतन 10 लाख की वसूली की जा रही है। इस टोल प्लाजा से रोज करीब 25 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, जो टोल टैक्स देते हैं।

READ MORE: Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

READ MORE:  IRB Infra Share Price: उड़ान भरने को तैयार आईआरबी इन्फ्रा, जानिए क्यों एक्सपर्ट्स दे रहे हैं ‘BUY’ की सलाह


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com