Lakhpati Didi Sammelan: लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना है

Lakhpati Didi Sammelan: लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना है

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 07:43 PM IST

Lakhpati Didi Sammelan | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर दौरे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,
  • खोनमोह में “लखपति दीदी सम्मेलन” में हुए शामिल,
  • मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना- शिवराज सिंह,

श्रीनगर/ नई दिल्ली: Lakhpati Didi Sammelan:  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर प्रवास के दौरान खोनमोह में “लखपति दीदी सम्मेलन” में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को वास्तविक परिवर्तन निर्माता बताते हुए कहा कि मेरी जिंदगी का मिशन बहनों की जिंदगी बदलना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री चौहान ने दीदियों के आग्रह पर उनके साथ दोपहर का भोजन भी किया। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जाविद अहमद डार भी यहां मौजूद थे।

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Lakhpati Didi Sammelan:  जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आईं लाभार्थियों ने कार्यक्रम में आर्थिक आत्मनिर्भरता और परिवर्तन की प्रेरक यात्रा साझा की, जिसकी प्रशंसा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा-मेरी जिंदगी का मिशन अपनी बहनों की, महिलाओं की जिंदगी बदलना है। मैंने बचपन से ही अपने गांव में बेटियों के साथ भेद होते देखा था। बेटा पैदा होने पर परिवार में खुशियां छा जाती थी और बेटी पैदा होने पर सबका चेहरा उतर जाता था। मेरे मन को बड़ी तकलीफ होती थी। तब मैं बच्चा था, लेकिन मन में दर्द उठता था कि बेटियों को भी जीने का हक है, बहनों को भी जीने का अधिकार है। मैं पढ़ने-लिखने में ठीक था तो एक जगह कार्यक्रम में बोल रहा था बेटियों को आने दो, बेटे-बेटी में भेद न करो। एक माता ने कहा कि दहेज का इंतजाम तू करेगा क्या? तब मेरे मन में आया कि भाषण देने से काम नहीं चलेगा, मुझे कुछ करना होगा। मैं जब विधायक बना तो बेटियों की शादी करने लगा। बाद में मुख्यमंत्री बना तो फैसला कर दिया कि बेटियों की शादी सरकार कराएगी। लाखों बेटियों की शादी हुई। बेटी को बोझ से वरदान बनाना था। मैंने अफसरों से कहा कि ऐसी योजना बनाओ कि बेटी पैदा होते ही लखपति हो। योजना बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना। आज मध्यप्रदेश में 55 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। मैंने जिन्हें लाड़ली लक्ष्मी का सर्टिफिकेट दिया था, आज वो कॉलेज जाने लगी हैं।

Read More : Gwalior News: बम की सूचना से मचा हड़कंप, मंदिर के पास लावारिस सूटकेस की जांच, अंदर जो मिला देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Lakhpati Didi Sammelan:  शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण हो, इसके लिए हमने स्थानीय चुनावों में 50% आरक्षण बहनों को दिया। मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई, जिससे हर बहन के खाते में 1,250 रुपये जाने लगे, ये राशि बढ़कर 3,000 रुपये की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिंदगी बदलना है तो अपने पैरों पर बहनों को खड़ा होना होगा। NRLM ने बहुत अच्छा काम किया। यहां हमारी बहनें कई तरह के काम कर रही हैं। कई बहनें एक लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी प्राप्त कर रही हैं। हर दीदी की आमदनी 1 लाख रुपये से ज्यादा होना चाहिए, ये मोदी जी का मंत्र है। दीदियों को लखपति बनाने का अभियान लगातार जारी है। मैं जब तक जीयूंगा, तब तक मेरी सांस बहनों के लिए ही चलें, ये मेरी इच्छा है।

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Lakhpati Didi Sammelan:  केंद्रीय मंत्री चौहान ने असाधारण उपलब्धि हासिल करने के साथ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी बहनों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र दिए, ये हैं मनीषा देवी, तजा बेगम, सोनी देवी, परवीना, सामिया जान व शुबीना जान। मंत्री जाविद डार ने केंद्रीय मंत्री चौहान के दौरे के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण महिलाओं के लिए अधिक अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा, वहीं महिला लाभार्थियों ने ग्रामीण विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और केंद्र व राज्य सरकार को सम्मान और आत्मविश्वास से भरा जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए उनके निरंतर सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।

"लखपति दीदी सम्मेलन" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

"लखपति दीदी सम्मेलन" एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रेरित करना और उन्हें एक लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय प्राप्त करने योग्य बनाना है।

"लाड़ली लक्ष्मी योजना" क्या है और इसका लाभ कौन उठा सकता है?

"लाड़ली लक्ष्मी योजना" मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसके अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। यह योजना मध्य प्रदेश की मूल निवासी बेटियों के लिए है।

"लखपति दीदी" कौन कहलाती है?

"लखपति दीदी" वह महिला होती है जो स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से काम कर सालाना 1 लाख रुपये या उससे अधिक की आमदनी अर्जित करती है। यह अभियान केंद्र सरकार के NRLM (National Rural Livelihood Mission) के तहत चलाया जा रहा है।

"लाड़ली बहना योजना" के अंतर्गत कितना पैसा मिलता है?

"लाड़ली बहना योजना" के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,250 की सहायता दी जा रही है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर ₹3,000 प्रति माह किए जाने की योजना है।

"लखपति दीदी सम्मेलन" का आयोजन किनके द्वारा किया गया था?

इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया।