Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live : महाकुंभ के समापन से पहले साधु संतों ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने PM मोदी और CM योगी के लिए कह दी ये बड़ी बात

महाकुंभ के समापन से पहले काशी विश्वनाथ पूजा...Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: Before the conclusion of Mahakumbh, Kashi Vishwanath Puja

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live : महाकुंभ के समापन से पहले साधु संतों ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने PM मोदी और CM योगी के लिए कह दी ये बड़ी बात

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live | Image Source | Mahakumbh 2025 X

Modified Date: February 26, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: February 26, 2025 9:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ के समापन से पहले काशी विश्वनाथ पूजा
  • साधु-संत वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे
  • महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने PM मोदी-CM योगी को दिया धन्यवाद

वाराणसी : Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live : आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ का विधिवत समापन हो रहा है। इस शुभ अवसर पर देशभर के साधु-संत वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए एकत्रित हुए हैं। महाकुंभ के अंतिम दिन जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज समेत कई अन्य प्रमुख संत काशी पहुंचे।

Read More : Mahashivratri Vrat Katha : आज महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस पौराणिक व्रत कथा का पाठ, मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना!

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live : अवधेशानंद गिरी महाराज ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद कहा की कुंभ में भारत की लगभग आधी आबादी पहुंची। सभी जातियों, धर्मों और मतों के लोग यहां एक साथ आए। दुनिया ने हमारी एकता, सभ्यता और संस्कृति की झलक देखी। विश्व के कल्याण के लिए यहां प्रार्थना की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूं।

 ⁠

Read More : Mahashivratri Special 2025 : कण कण में भोले वास तेरा… जानिए देश-विदेश में कहां-कहां और किस रूप में विराजमान हैं भोलेनाथ

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live : जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर ने भी कुंभ समापन के अवसर पर कहा कि आज हमने कुंभ की पूर्णता और सिद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। कुंभ संपन्न होने के साथ करोड़ों भारतीय एक साथ दर्शन, पूजन और स्नान कर रहे हैं। विभिन्न पंथों और संप्रदायों के बावजूद सभी श्रद्धालु एकता और अनुशासन का परिचय दे रहे हैं। संपूर्ण देश कुंभ के आध्यात्मिक रस में डूबा हुआ दिखा, जिससे दुनिया चकित रह गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।