Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा

Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 29, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - January 29, 2025 / 09:33 AM IST

Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू
  • योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा
  • डीजीपी और एडीजी बैठक में हुए शामिल

लखनऊ: Mahakumbh Stampede Update महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ के बाद संगम स्थल पर बवाल मचा हुआ है। घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे थे। इस भगदड़ की वजह से कुछ लोग घायल हो गए। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शूरू हो गई है। इस बैठक में डीजीपी और एडीजी भी शामिल हुए हैं। इस दौरान डीजीपी और एडीजी सीएम योगी को रिपोर्ट सौपेंगे। साथ ही महाकुंभ की स्थिति पर भी चर्चा हो रही है।

Read More: Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 

बता दें कि महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ के बाद संगम स्थल पर बवाल मच गया। दरअसल, आज मौनी अमावस्या के अवसर में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए संगम स्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। हालत इस कदर हो गया कि देखते ही देखते संगम स्थल पर भगदड़ मच गई। जिसके बाद आखाड़ा परिषद् ने आज पवित्र स्नान को रद्द कर दिया। लेकिन अब भीड़ काबू में हो गया है। जिसके बाद अब आखाड़ा परिषद ने बड़ा ऐलान किया है।

Read More: Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए स्थिति को काबू में किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की, जिसमें डीजीपी और एडीजी को शामिल किया गया और महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।

क्या मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान रद्द किया गया था?

भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान को रद्द कर दिया था, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य होने पर स्नान के लिए रथ के साथ साधारण तरीके से जाने का निर्णय लिया गया।

महाकुंभ 2025 में अब तक कितने श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं?

महाकुंभ 2025 में अब तक करीब 15 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना थी।

सीएम योगी ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या निर्देश दिए?

सीएम योगी ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

क्या अखाड़े अब पवित्र स्नान के लिए जाएंगे?

अखाड़े अब स्नान के लिए जाएंगे, लेकिन शाही तरीके से नहीं, बल्कि साधारण तरीके से। स्नान सुबह 10 बजे से शुरू होगा।