Durg Samvad 2025 | Photo Credit: IBC24
दुर्ग: Durg Samvad 2025 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। जनहित के मुद्दों पर संवाद करने IBC24 की तरफ से एक बार फिर दुर्ग में दुर्ग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कर रहा है और नेता दुर्ग शहर के विकास का रोडमैप रख रहे हैं।
इस विशेष कार्यक्रम मेरा क्षेत्र..मेरा विजन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे से खास बातचीत में दुर्ग संभाग के विकास और महादेव सट्टा एप के बढ़ते प्रभाव पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
विधायक सेन ने कहा, “भिलाई को एजुकेशन सेंटर के रूप में जाना जाता है। इसे ‘शिक्षा धानी’ और ‘कला धानी’ के रूप में विकसित किया गया है, लेकिन महादेव सट्टा एप ने इस छवि को धूमिल किया है।”
उन्होंने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे विधानसभा में लगभग 20 हजार से अधिक जो युवा है इसके लिप्त में है। 20 हजार युवा महादेव सट्टा से जुड़े हुए हैं। और पूरे भिलाई में दोनो विधानसभा की बात करें तो इसकी गिनती नहीं है।
विधायक सेन ने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र में ही 20,000 से ज्यादा युवा महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए हैं। अगर पूरे भिलाई की बात करें तो संख्या इतनी अधिक है कि गिनती करना मुश्किल है।”
बता दें कि दुर्ग संवाद कार्यक्रम का आयोजन रोमन पार्क में किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और अन्य विधायक शामिल हो रहे हैं और शहर के विकास संबंधी सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण IBC24 न्यूज और IBC24 के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API