Mohammed Shami made history in ICC tournament: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने दुबई के मैदान पर बड़ा करिश्मा किया। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। वह लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा है।
🚨 WICKET! 🔥🎯
Mohammed Shami strikes! ⚡ A game-changing moment as he breaks the crucial partnership with a brilliant delivery. 💥💙
Keep going, Team India! 🇮🇳💪#INDvsBAN | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Xvqvo37HlB
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 20, 2025
शमी लिमिटेड ओवर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 44 मैच में 71 विकेट दर्ज थे। लेकिन अब शमी 33 मैच में 72 विकेट लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा चुके हैं।
इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शमी ने 104 वनडे मैच में 200 विकेट पूरे किए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 102 मैच में ऐसा कारनामा किया था।
Mohammed Shami made history in ICC tournament मो.शमी ने इस मैच में शादार गेंदबाजी की। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पंजा खोला और साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम कर लिए। इसके अलावा शमी ने 5.30 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। शमी के अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228/10 रन बनाए थे।