मां की ममता! बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी
Mother also died of shock after son's death: बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे से मां ने भी तोड़ा दम Mother also died of shock after hearing the news of son's death
American Severe cold-Storm News। Photo Credit: IBC24 File Photo
बलिया; Mother also died after son’s death, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होने पर उसकी मां की भी सदमे से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की रात मोबाइल फोन को लेकर दीनानाथ का सुमन से विवाद हो गया। इस दौरान सुमन ने अपने रिश्तेदार दीनानाथ (45) को धक्का दे दिया और वह खड़ंजे पर गिर गये।
एएसपी ने बताया कि दीनानाथ के सिर में चोट लग गयी और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिजन जब दीनानाथ के शव को लेकर घर पहुंचे, तो यह खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीया मां फुलझरिया देवी की भी सदमे से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
एएसपी ने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के भाई दीप नारायण की शिकायत पर सुमन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।

Facebook



