jija ne sali ka gangrape karaya Image- IBC24 News File
मुजफ्फरनगर: jija ne sali ka gangrape karaya, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप, हत्या और शव जलाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी युवती के जीजा आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि उसने बैंक से पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये की सुपारी दी थी और अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। हत्या से पहले तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी बेटी को दामाद आशीष, शुभम और दीपक के साथ ले गया था, जिसके बाद वह लापता हो गई।
पुलिस ने शक के आधार पर आशीष को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर नानू नहर की कच्ची पटरी के पास से युवती के जले हुए शव के अवशेष बरामद किए गए।
jija ne sali ka gangrape karaya , घटनास्थल से पुलिस को मानव खोपड़ी, अधजले कपड़े, अंगूठी, बालों का क्लचर और एक निरोध बरामद हुआ। पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी की छोटी बहन से नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। बीते दो महीनों से साली उसे ब्लैकमेल कर रही थी और पैसों की मांग कर रही थी।
तंग आकर उसने अपने साथी शुभम और दीपक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। बैंक से पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये की सुपारी दी और तीनों ने मिलकर युवती को नानू नहर की कच्ची पटरी पर ले जाकर पहले गैंगरेप किया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाया गया।
फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य दो आरोपी शुभम और दीपक की तलाश जारी है।
read more: MP News: प्रमुख तीर्थ नगरों से होगी नशामुक्ति की शुरूआत, मोहन सरकार ने बढ़ाया प्रभावी कदम