Facility For Transgender Community/ Image Credit: IBC24 File
उत्तरप्रदेश। Facility For Transgender Community: उत्तरप्रदेश की सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिसके तहत अब ट्रांसजेंडर नागरिकों को राशन कार्ड मुहैया कराई जाएगी। इसके तहत उन्हें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी कर खाद्यान्न की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह कदम ट्रांसजेंडर को शासन की मुख्यधारा से भी जोड़ेगा।
दरअसल, दरअसल, उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की गणना के अनुसार, राज्य में बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर है। जो आज भी आजीविका के स्थायी साधनों से वंचित हैं। जिन्हें सामाजिक असमानताओं के चलते न तो रोजगार दिए जाते हैं और न ही कोई सरकरी सुविधा का लाभ उन्हें मिलता है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा घोषणा की गई की। इन वंचित नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें नियमित खाद्यान्न की आपूर्ति दी जाएगी। खाद्य एवं रसद विभाग को जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत ऐसे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, जो अभी तक किसी कारणवश राशन कार्ड से वंचित हैं।
वहीं खाद्य विभाग द्वारा सभी जिले के पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, वे अपने-अपने जिलों के ट्रांसजेंडर समुदाय के पात्र व्यक्तियों की पहचान करे और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भी कहा गया है।जिससे की कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। वहीं इस अभियान के बाद संबंधित व्यक्तियों को ‘पात्र गृहस्थी’ श्रेणी में शामिल कर उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
Facility For Transgender Community: बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकर ने राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को वृद्धाश्रम की सुविधा देने का फैसला किया है, जिससे उन्हें न केवल आश्रय मिलेगा, बल्कि एक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जीने का अवसर भी मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी जिनसे अब तक वे वंचित थे। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने हर जनपद में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की स्थापना की है। इतना ही नहीं 248 ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है, जिससे की वे शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकें।