Indian Army Press Conference/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली। Indian Army Press Conference: भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं।
इस दौरान भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पाकिस्तान अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार है, क्योंकि वह आतंकवाद को समर्थन दे रहा है। सेना ने यह भी बताया है कि, उन्होंने चीन की एक मिसाइल, PL-15 को मार गिराया है। यह मिसाइल पाकिस्तान के पास थी और इसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों में किया जा रहा था। सेना ने कहा है कि, उन्होंने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना अधिकारियों ने कहा- पाकिस्तानी हमलों में चाइजीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थी। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। अफसोस इस बात का है कि, पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ दिया और इसे अपनी लड़ाई मान लिया। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के केरेक्टर में बदलाव आया। अब मिलिट्री के साथ-साथ मासूम सिविलियन पर भी हमले हो रहे थे। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर को जाते हुए यात्री और इस साल पहलगाम में मासूम पर्यटक इस खतरनाक ट्रेंड के उदाहरण हैं। पहलगाम तक ये पाप का घड़ा भर चुका था।