Pakistani Actors On Operation Sindoor/ Image Credit: Instagram
नई दिल्ली। Pakistani Actors On Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। वहीं आधी रात भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इस एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। एक तरफ जहां भारत के पाकिस्तान पर हमले से भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है और वो खुशी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, इस एयरस्ट्राइक को लेकर भारत की निंदा कर रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने पाकिस्तान का सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। जिसमें उन्होंने लिखा है जी हां, ‘अल्ला ओ अकबर पाकिस्तान जिंदाबाद।’
इसी तरह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि, ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। अल्लाह हम सबकी रक्षा करे। सद्बुद्धि आए। या अल्लाह हो या हाफिजो। #पाकिस्तानजिंदाबाद।’
वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की और पोस्ट कर लिखा कि, ‘हम इस समय किसी युद्धरत दुश्मन से नहीं लड़ रहे हैं! हम एक तुच्छ अहंकारी मानसिकता वाले पड़ोसी से लड़ रहे हैं जो आने वाले राजनीतिक अभियान के लिए एक फर्जी प्रचार दृष्टिकोण साबित करना चाहता है! घृणित और धिक्कार है, क्योंकि पाकिस्तान ज़िंदाबाद और पाक सेना पाकिस्तान जिंदाबाद!’
Pakistani Actors On Operation Sindoor: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को एक ‘शर्मनाक हमला’ करार दिया है। इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। सभी से एक सम्मानजनक अनुरोध: भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!”