Operation Sindoor, image source: Visegrád 24
नईदिल्ली: Operation Sindoor पहलगाम हमले का बदला लेते हुए आखिरकार 15 दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। भारतीय वायु सेना ने पीओके से लगे आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। आपरेशन सिंदूर लॉच करने से पहले भारतीय सेना ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा मकसद पड़ोसी मुल्क से जंग करना नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करना है।
भारतीय मिसाइलों द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने का वीडियो भी सामने आएं है। सूत्रों के अनुसार एक मिसाइल बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर की मस्जिद पर गिरी है। वह इस्लामी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संस्थापक और नेता है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय कश्मीर में हमले करना है।
BREAKING:
First video of Indian missiles striking Pakistan.
This missile struck a mosque in Bahawalpur belonging to Maulana Masood Azhar
He’s the founder & leader of the Islamist terrorist organization Jaish-e-Mohammed (JeM) which is mainly focused on attacks in Indian Kashmir pic.twitter.com/IC7iJTXHEq
— Visegrád 24 (@visegrad24) May 6, 2025
Operation Sindoor launched भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने अत्यन्त सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके।
More Clips from Pakistan:
pic.twitter.com/HnBOkYvxjw— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 6, 2025
Operation Sindoor पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के 244 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी जारी की थी।