Home » Ibc24 Originals » PC of DGMOs of all three armies begins on Operation Sindoor
India Pakistan Ceasefire Live Update/ Image Credit: IBC24
दिल्ली-
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं के DGMO की PC
पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर कच्छ तक ड्रोन भेजे
8 और 9 मई को पाकिस्तान ने भेजे : सेना
पाकिस्तान ने नागरिक विमान को हथियार बनाया
9 और 10 मई को ड्रोन और विमान से घुसपैठ नाकाम: सेना
जबलपुर-
मामूली विवाद में VHP कार्यकर्ता की हत्या
2 दोस्तों ने हत्या कर शव को कचरे के ढेर में फेंका
3 दिन से लापता था मृतक अरमान श्रीवास
रांझी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के परिजनों से साथ दोस्त को तलाशने का कर रहे थे नाटक
जबलपुर- MP के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान
पाकिस्तान की कमर तोड़कर सीज़फायर का निर्णय सही
युद्ध के उन्माद में देश का नुकसान नहीं किया जा सकता
हम शांतिप्रिय देश लेकिन आतंक को नहीं करेंगे बर्दाश्त
आतंकी घटना को एक्ट ऑफ वार माना जाना हुआ है तय
आइंदा हुई आतंकी घटना तो फिर सेना देगी मुंहतोड़ जवाब
आज सभी देशवासियों को एकजुट रहने की है ज़रूरत
दुनिया मे ना जाए ऐसा सन्देश जिससे हमारी सेना का मनोबल हो कमज़ोर
इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने इंदौर में अहिल्या माता द्वारा निर्मित बावड़ी का लोकार्पण किया जिसका इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार किया गया और मां अहिल्या की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया... इसके साथ ही गुड़ी पड़वा से गंगा दशमी तक जल गंगा संरक्षण का एक बड़ा अभियान चल रहा है..."
#WATCH | इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने इंदौर में अहिल्या माता द्वारा निर्मित बावड़ी का लोकार्पण किया जिसका इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार किया गया और मां अहिल्या की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया... इसके साथ ही गुड़ी पड़वा से गंगा दशमी तक जल… https://t.co/xqdcC0xYja pic.twitter.com/deapWTvaRk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसी विभूति को गोरखपुर ने जन्म दिया... उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का और अपने बचपन का उल्लेख किया है... उन्होंने मात्र 60 वर्ष का जीवन पाया और उसी जीवन में वे भारत की आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए... आज यहां उनका भव्य स्मारक और योग मंदिर बनने को तत्पर है और हम उसका शुभारंभ करने जा रहे हैं..."
#WATCH गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसी विभूति को गोरखपुर ने जन्म दिया... उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का और अपने बचपन का उल्लेख किया है... उन्होंने मात्र 60 वर्ष का जीवन पाया और उसी जीवन में वे भारत की… https://t.co/UV1tnzGEIt pic.twitter.com/EhEzZgB6RS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रायपुर
भीषण गर्मी के बाद फिर बदला मौसम
रायपुर में फिर छाने लगे बादल
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना
आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
रायपुर ब्रेकिंग
सीज़फायर और कांग्रेस के विशेष सत्र की मांग पर बोले बृजमोहन अग्रवाल
सीजफायर को भारत ने अपनी शर्तों पर स्वीकार किया है
भारत कभी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपनी रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है
कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग को लेकर कहा कि इसको आवश्यकता।नहीं, देश की जनता को मोदी पर भरोसा है
अगले सत्र में सभी सदस्यों के सामने सारी बात रखी जा सकती है
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला जलाया ,
आतंकवादियों को संरक्षण देने और सीजफायर का उल्लंघन करने के विरोध में जलाया पुतला ,
नगर निगम मुख्यालय के सामने जलाया पुतला ,
जिला युवक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन ,
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला जलाया ,
आतंकवादियों को संरक्षण देने और सीजफायर का उल्लंघन करने के विरोध में जलाया पुतला ,
नगर निगम मुख्यालय के सामने जलाया पुतला ,
जिला युवक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर कहा, "आज हमने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। हमारे मुख्य अतिथि राज्यपाल थे। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के दौरान, पाकिस्तान ने हम पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया लेकिन सभी को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। हमारी तकनीक, हमारी रक्षा प्रणाली इतनी मजबूत है कि एक भी ड्रोन या मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा सका... हमारे सशस्त्र बलों को सलाम..."
#WATCH | भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर कहा, "आज हमने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। हमारे मुख्य अतिथि राज्यपाल थे। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के दौरान, पाकिस्तान ने हम पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया लेकिन सभी को… pic.twitter.com/a3RTczf2OS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
बांग्लादेशी को बाहर करने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
अभी तो अभियान चलाए थे , कितनों को निकाला गया, कितने को आईडेंटिफाई किया गया ? सरकार को ये बताना चाहिए ,
पुलिस अधिकारियों ने रात-रात घर जाकर अभियान चलाया था उसका क्या हुआ ?
उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां पर बांग्लादेशी और पाकिस्तान आ जाते हैं ,
बंगाल में चुनाव आने वाला है इसलिए अब वहां बंगलादेशियों की बात होगी ,
चूंकि बिहार में सरकार इनकी है इसलिए वहां इस तरह की कोई बात नहीं होगी ,
रायपुर ब्रेकिंग,
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान, कहा -
दोनों सरकार ने सीजफायर का निर्णय लिया है,
लेकिन ये अपमानजनक है कि इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ने की,
दोनों सरकार में से कोई घोषणा करते तो यह अलग बात थी,
ट्रंप का निर्देश अपमानजनक है,
1971 में इंदिरा गांधी ने कहा था कोई भी तीसरा देश हस्तक्षेप नहीं करेगा,
मध्यस्थता कोई भी कर सकता है लेकिन ट्रंप पंच बना है,
कांग्रेस पार्टी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है,
देश जानना चाहता है कि ऐसी परिस्थितियों कैसे बनी,
सरकार के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है युद्ध रुकना चाहिए,
सरकार जो भी कदम उठाए कांग्रेस साथ है,
जो निर्णय लेना है सरकार ले,
रायपुर में 12 घंटे के भीतर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन को मौत
नया रायपुर सेक्टर 17 में एल भीषण सड़क हादसा
हादसे में दीपक सतवानी की मौत 2 घायल
हादसे के बाद कार में लगी आग
घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया
धरसीवा में बस और बाइक में एक्सीडेंट
एक्सीडेंट में 2 की मौत
छतरपुर
पं. धीरेंद्र शास्त्री का बयान
पाकिस्तान पर भड़के बाबा बागेश्वर
कुत्ते की पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी
पाकिस्तान से POK छीनने का यही मौका है
पाकिस्तान हर बार सीजफायर पर करेगा फिर उल्लंघन करेगा
गांव और शहर में समितियां बनाकर सबको ट्रेनिंग लेनी होगी
आने वाले समय में युद्ध हुआ तो हम सब मिलकर लड़ सके
पाकिस्तान की हालत ऐसी जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
राष्ट्र रहेगा तो धर्म रहेगा हम-बाबा बागेश्वर
सबको पहले राष्ट्र के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए
रायपुर...
नवा रायपुर में फिर नजर आया रफ्तार का कहर...
तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई...
खंभे से टकराने से कार में लगी आग से कार चालक की जलने से मौके पर मौत 2 युवक घायल....
कार चालक गौतम सतवानी 21 साल निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला की कार में जिंदा जलने से हुई मौत...
कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को आई गंभीर चोटे...
हादसे का वीडियो आया सामने...
सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा...
मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला...
लखनऊ: ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र का उद्घाटन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअल उद्घाटन
लखनऊ में बनी है ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी
सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है ब्रह्मोस
जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है
ब्रह्मोस की मारक क्षमता 290 से 400 किमी
'आज का दिन शक्ति की आराधना का है'
दुश्मनों पर कहर बरपाती है ब्रह्मोस: राजनाथ
देश चलता रहेगा, काम नहीं रुकेगा: राजनाथ
तय समय में लक्ष्य हासिल करना जरूरी: राजनाथ
रक्षा क्षेत्र में हमने लक्ष्य पूरा किया: राजनाथ सिंह
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल झलक देखी होगी
नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पूछना
आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी
जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते
आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता
सभी को पीएम मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को “बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित” बताया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में बदला लेने की आवाजें तेज थीं, लेकिन सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7, एलकेएम में चली अहम बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.
पाकिस्तान के साथ सीमा पर संघर्ष खत्म होने के बाद PM नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजीत डोभाल की बैठक चल रही है. बैठक में CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting at 7, LKM. Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, CDS, Chiefs of all three services present. pic.twitter.com/amcU1Cjmbu
— ANI (@ANI) May 11, 2025
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि इजराइल और गाजा का युद्ध राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों नहीं रुकवाया? वह युद्ध अभी भी जारी है. ट्रंप ने भारत पर दबाव डालकर पाकिस्तान के साथ हमारा संघर्ष रोकने की कोशिश की. भारत एक स्वतंत्र देश है, और कोई भी राष्ट्रपति हमारे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह हमारे देश पर हमला है और यह मोदी सरकार की कमजोरी को दिखाता है.
भारतीय वायुसेना (IAF) ने X पर कहा कि वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सौंपे गए टास्क को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. यह ऑपरेशन देश के उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वायुसेना सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
सुशासन तिहार में कई अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्रवाई
मंत्री केदार कश्यप ने कहा
छत्तीसगढ़ में 2 माह से सुशासन तिहार चल रहा है
राज्य सरकार समस्याओं का समाधान कर रही है
कांग्रेस सरकार में लोगों की समस्याएं बढ़ी थी
कई अधिकारी-कर्मचारियों की आदत भी वैसी हो गई थी
अब हमारी सरकार में सबको ठीक किया जा रहा है
दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट को लेकर कहा
इस ट्वीट पर भी कई सवाल उठेंगे
क्या हुआ भारत-पाकिस्तान समझ को लेकर
कैसे और क्यों, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई
इसलिए हम आज कोई आलोचना नहीं करेंगे
हम चाहते हैं विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए
सभी राजनीतिक दलों से अपील करना चाहता हूं
जब तक सरकार उन्हें यह आश्वासन नहीं देती
PM मोदी बैठक में मौजूद रहेंगे, तब तक वह बैठक में शामिल न हों
उज्जैन
टोल प्लाजा में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई -पुलिस
वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही -पुलिस
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इंदौर : एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलाल पूरा में दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर कर हत्या
बाजार में काम करने के बाद दुकान के बाहर सो रहा था व्यक्ति
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुआ आरोपी
एमजी रोड थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
भोपाल
राजधानी के मौसम ने मारी पलटी
दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़त
6 दिन बाद 37 डिग्री के ऊपर तापमान
प्री मानसून का टाइम हुआ खत्म
अब राजधानी में उमस के साथ तापमान में होगी बढ़त
आज से 3 दिनों तक बदल छाने के साथ हल्की फुल्की बारिश की संभावना
रायगढ़
हाथी के हमले से 2 महिलाओं की मौत।
घर के बाहर आंगन में सो रही थी महिलाएं।
झुंड से भटके हाथी ने पैरों तले रौंदा।
महिलाओं की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।
धर्मजयगढ़ वन मंडल के ग्राम गेमकेला, भादरापारा गांव की घटना।
वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुटा।
भारत पाक में सीजफायर पर ट्रंप का बयान
युद्ध विनाश का एक कारण बन सकता है
युद्ध में कई जाने जा सकती थी: ट्रंप
मैं दोनों देशो के व्यापार बढ़ाउंगा: ट्रंप
कश्मीर के मामले में समाधान निकल सकता है
US President Donald Trump posts, "I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan... I am proud that the USA was able to help you arrive at this historic and heroic decision. While not even discussed, I am going to increase trade… pic.twitter.com/SSHkoYcChD
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan Ceasefire Live Update: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की तीनों सेनाओं के DGMO की पीसी शुरू हो चुकी है। डीडीएमओ ने कहा- आप सबको पता है कि पहलगाम अटैक में किस क्रूरता से 26 लोगों को मारा गया था। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था। हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना। यह बहुत बड़ी समस्या में थे। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था। हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रॉसेस भी सुनिश्चित की। सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे। हमने कंधार हाईजैक और पुलवामा अठैक में शामिल तीन बड़े आतंकी चेहरे मार गिराए।’
डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था। हमने ध्यान से टारगेट का चयन किया। 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे।’
नई दिल्ली: India Pakistan Ceasefire Live Update:सीजफायर के माहौल के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी। भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा की भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौंपे गए सभी कार्यों को पूर्ण सटीकता और पेशेवर दक्षता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से राष्ट्रीय हितों के अनुरूप, सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए हैं। चूंकि यह अभियान अभी भी प्रगति पर है, इसलिए इसके संबंध में समय रहते और अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। आगे लिखा की IAF ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और असत्यापित जानकारियों का प्रसार करने से बचें। वायुसेना ने कहा है कि वे हर आवश्यक जानकारी अधिकारिक माध्यमों से साझा करेंगे।
India Pakistan Ceasefire Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते के बाद आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। शनिवार को हुए इस समझौते के बाद रक्षा मंत्रालय नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं जिसमें सीमा पर मौजूदा हालातों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जा रही हैं। ब्रीफिंग में यह बताया जा रहा हैं कि फिलहाल नियंत्रण रेखा (LoC) और अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती कैसी है और क्या पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का पूरी तरह पालन किया जा रहा है या नहीं।
India Pakistan Ceasefire Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को युद्ध विराम (Ceasefire Agreement) को लेकर हुई ऐतिहासिक सहमति कुछ घंटों भी नहीं टिक सकी। दोनों देशों के बीच शाम 5 बजे सीजफायर समझौता हुआ था, जिसमें तय किया गया था कि सीमा पर किसी भी प्रकार की सैन्य गतिविधि नहीं होगी। यह कदम खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने तनावपूर्ण हालात को शांत करने के लिए उठाया गया था। लेकिन महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर सारी उम्मीदों को तोड़ दिया।सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही राजस्थान के जैसलमेर क्षेत्र में छह जोरदार धमाकों की खबर सामने आई। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
India Pakistan Ceasefire Live Update: सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में इन धमाकों को सीमा पार से दागे गए हथियारों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच जम्मू में नगरोटा स्थित आर्मी बेस के पास संदिग्ध गोलीबारी की घटना घटी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा की गई है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमृतसर प्रशासन ने देर रात एडवाइजरी जारी की। सुबह 4:39 बजे डीसी कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया की अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं, हम आपको बताएंगे कि सामान्य गतिविधियां कब शुरू की जा सकती हैं। शहर में लोगों से घरों में रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
पंजाब | DC अमृतसर ने सुबह 4.39 बजे जारी दिशा-निर्देश में कहा, “अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
दिल्ली-
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं के DGMO की PC
पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर कच्छ तक ड्रोन भेजे
8 और 9 मई को पाकिस्तान ने भेजे : सेना
पाकिस्तान ने नागरिक विमान को हथियार बनाया
9 और 10 मई को ड्रोन और विमान से घुसपैठ नाकाम: सेना
जबलपुर-
मामूली विवाद में VHP कार्यकर्ता की हत्या
2 दोस्तों ने हत्या कर शव को कचरे के ढेर में फेंका
3 दिन से लापता था मृतक अरमान श्रीवास
रांझी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के परिजनों से साथ दोस्त को तलाशने का कर रहे थे नाटक
जबलपुर- MP के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान
पाकिस्तान की कमर तोड़कर सीज़फायर का निर्णय सही
युद्ध के उन्माद में देश का नुकसान नहीं किया जा सकता
हम शांतिप्रिय देश लेकिन आतंक को नहीं करेंगे बर्दाश्त
आतंकी घटना को एक्ट ऑफ वार माना जाना हुआ है तय
आइंदा हुई आतंकी घटना तो फिर सेना देगी मुंहतोड़ जवाब
आज सभी देशवासियों को एकजुट रहने की है ज़रूरत
दुनिया मे ना जाए ऐसा सन्देश जिससे हमारी सेना का मनोबल हो कमज़ोर
इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने इंदौर में अहिल्या माता द्वारा निर्मित बावड़ी का लोकार्पण किया जिसका इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार किया गया और मां अहिल्या की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया... इसके साथ ही गुड़ी पड़वा से गंगा दशमी तक जल गंगा संरक्षण का एक बड़ा अभियान चल रहा है..."
#WATCH | इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने इंदौर में अहिल्या माता द्वारा निर्मित बावड़ी का लोकार्पण किया जिसका इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार किया गया और मां अहिल्या की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया... इसके साथ ही गुड़ी पड़वा से गंगा दशमी तक जल… https://t.co/xqdcC0xYja pic.twitter.com/deapWTvaRk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसी विभूति को गोरखपुर ने जन्म दिया... उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का और अपने बचपन का उल्लेख किया है... उन्होंने मात्र 60 वर्ष का जीवन पाया और उसी जीवन में वे भारत की आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए... आज यहां उनका भव्य स्मारक और योग मंदिर बनने को तत्पर है और हम उसका शुभारंभ करने जा रहे हैं..."
#WATCH गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसी विभूति को गोरखपुर ने जन्म दिया... उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का और अपने बचपन का उल्लेख किया है... उन्होंने मात्र 60 वर्ष का जीवन पाया और उसी जीवन में वे भारत की… https://t.co/UV1tnzGEIt pic.twitter.com/EhEzZgB6RS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रायपुर
भीषण गर्मी के बाद फिर बदला मौसम
रायपुर में फिर छाने लगे बादल
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना
आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
रायपुर ब्रेकिंग
सीज़फायर और कांग्रेस के विशेष सत्र की मांग पर बोले बृजमोहन अग्रवाल
सीजफायर को भारत ने अपनी शर्तों पर स्वीकार किया है
भारत कभी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपनी रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है
कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग को लेकर कहा कि इसको आवश्यकता।नहीं, देश की जनता को मोदी पर भरोसा है
अगले सत्र में सभी सदस्यों के सामने सारी बात रखी जा सकती है
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला जलाया ,
आतंकवादियों को संरक्षण देने और सीजफायर का उल्लंघन करने के विरोध में जलाया पुतला ,
नगर निगम मुख्यालय के सामने जलाया पुतला ,
जिला युवक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन ,
रायपुर ब्रेकिंग
युवक कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला जलाया ,
आतंकवादियों को संरक्षण देने और सीजफायर का उल्लंघन करने के विरोध में जलाया पुतला ,
नगर निगम मुख्यालय के सामने जलाया पुतला ,
जिला युवक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर कहा, "आज हमने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। हमारे मुख्य अतिथि राज्यपाल थे। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के दौरान, पाकिस्तान ने हम पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया लेकिन सभी को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। हमारी तकनीक, हमारी रक्षा प्रणाली इतनी मजबूत है कि एक भी ड्रोन या मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा सका... हमारे सशस्त्र बलों को सलाम..."
#WATCH | भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर कहा, "आज हमने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। हमारे मुख्य अतिथि राज्यपाल थे। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के दौरान, पाकिस्तान ने हम पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया लेकिन सभी को… pic.twitter.com/a3RTczf2OS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
बांग्लादेशी को बाहर करने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
अभी तो अभियान चलाए थे , कितनों को निकाला गया, कितने को आईडेंटिफाई किया गया ? सरकार को ये बताना चाहिए ,
पुलिस अधिकारियों ने रात-रात घर जाकर अभियान चलाया था उसका क्या हुआ ?
उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां पर बांग्लादेशी और पाकिस्तान आ जाते हैं ,
बंगाल में चुनाव आने वाला है इसलिए अब वहां बंगलादेशियों की बात होगी ,
चूंकि बिहार में सरकार इनकी है इसलिए वहां इस तरह की कोई बात नहीं होगी ,
रायपुर ब्रेकिंग,
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान, कहा -
दोनों सरकार ने सीजफायर का निर्णय लिया है,
लेकिन ये अपमानजनक है कि इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ने की,
दोनों सरकार में से कोई घोषणा करते तो यह अलग बात थी,
ट्रंप का निर्देश अपमानजनक है,
1971 में इंदिरा गांधी ने कहा था कोई भी तीसरा देश हस्तक्षेप नहीं करेगा,
मध्यस्थता कोई भी कर सकता है लेकिन ट्रंप पंच बना है,
कांग्रेस पार्टी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है,
देश जानना चाहता है कि ऐसी परिस्थितियों कैसे बनी,
सरकार के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है युद्ध रुकना चाहिए,
सरकार जो भी कदम उठाए कांग्रेस साथ है,
जो निर्णय लेना है सरकार ले,
रायपुर में 12 घंटे के भीतर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन को मौत
नया रायपुर सेक्टर 17 में एल भीषण सड़क हादसा
हादसे में दीपक सतवानी की मौत 2 घायल
हादसे के बाद कार में लगी आग
घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया
धरसीवा में बस और बाइक में एक्सीडेंट
एक्सीडेंट में 2 की मौत
छतरपुर
पं. धीरेंद्र शास्त्री का बयान
पाकिस्तान पर भड़के बाबा बागेश्वर
कुत्ते की पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी
पाकिस्तान से POK छीनने का यही मौका है
पाकिस्तान हर बार सीजफायर पर करेगा फिर उल्लंघन करेगा
गांव और शहर में समितियां बनाकर सबको ट्रेनिंग लेनी होगी
आने वाले समय में युद्ध हुआ तो हम सब मिलकर लड़ सके
पाकिस्तान की हालत ऐसी जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
राष्ट्र रहेगा तो धर्म रहेगा हम-बाबा बागेश्वर
सबको पहले राष्ट्र के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए
रायपुर...
नवा रायपुर में फिर नजर आया रफ्तार का कहर...
तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई...
खंभे से टकराने से कार में लगी आग से कार चालक की जलने से मौके पर मौत 2 युवक घायल....
कार चालक गौतम सतवानी 21 साल निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला की कार में जिंदा जलने से हुई मौत...
कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को आई गंभीर चोटे...
हादसे का वीडियो आया सामने...
सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा...
मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला...
लखनऊ: ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र का उद्घाटन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअल उद्घाटन
लखनऊ में बनी है ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी
सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है ब्रह्मोस
जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है
ब्रह्मोस की मारक क्षमता 290 से 400 किमी
'आज का दिन शक्ति की आराधना का है'
दुश्मनों पर कहर बरपाती है ब्रह्मोस: राजनाथ
देश चलता रहेगा, काम नहीं रुकेगा: राजनाथ
तय समय में लक्ष्य हासिल करना जरूरी: राजनाथ
रक्षा क्षेत्र में हमने लक्ष्य पूरा किया: राजनाथ सिंह
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल झलक देखी होगी
नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पूछना
आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी
जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते
आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता
सभी को पीएम मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को “बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित” बताया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में बदला लेने की आवाजें तेज थीं, लेकिन सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7, एलकेएम में चली अहम बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.
पाकिस्तान के साथ सीमा पर संघर्ष खत्म होने के बाद PM नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजीत डोभाल की बैठक चल रही है. बैठक में CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting at 7, LKM. Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, CDS, Chiefs of all three services present. pic.twitter.com/amcU1Cjmbu
— ANI (@ANI) May 11, 2025
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि इजराइल और गाजा का युद्ध राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों नहीं रुकवाया? वह युद्ध अभी भी जारी है. ट्रंप ने भारत पर दबाव डालकर पाकिस्तान के साथ हमारा संघर्ष रोकने की कोशिश की. भारत एक स्वतंत्र देश है, और कोई भी राष्ट्रपति हमारे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह हमारे देश पर हमला है और यह मोदी सरकार की कमजोरी को दिखाता है.
भारतीय वायुसेना (IAF) ने X पर कहा कि वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सौंपे गए टास्क को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. यह ऑपरेशन देश के उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वायुसेना सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
सुशासन तिहार में कई अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्रवाई
मंत्री केदार कश्यप ने कहा
छत्तीसगढ़ में 2 माह से सुशासन तिहार चल रहा है
राज्य सरकार समस्याओं का समाधान कर रही है
कांग्रेस सरकार में लोगों की समस्याएं बढ़ी थी
कई अधिकारी-कर्मचारियों की आदत भी वैसी हो गई थी
अब हमारी सरकार में सबको ठीक किया जा रहा है
दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट को लेकर कहा
इस ट्वीट पर भी कई सवाल उठेंगे
क्या हुआ भारत-पाकिस्तान समझ को लेकर
कैसे और क्यों, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई
इसलिए हम आज कोई आलोचना नहीं करेंगे
हम चाहते हैं विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए
सभी राजनीतिक दलों से अपील करना चाहता हूं
जब तक सरकार उन्हें यह आश्वासन नहीं देती
PM मोदी बैठक में मौजूद रहेंगे, तब तक वह बैठक में शामिल न हों
उज्जैन
टोल प्लाजा में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई -पुलिस
वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही -पुलिस
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इंदौर : एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलाल पूरा में दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर कर हत्या
बाजार में काम करने के बाद दुकान के बाहर सो रहा था व्यक्ति
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुआ आरोपी
एमजी रोड थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
भोपाल
राजधानी के मौसम ने मारी पलटी
दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़त
6 दिन बाद 37 डिग्री के ऊपर तापमान
प्री मानसून का टाइम हुआ खत्म
अब राजधानी में उमस के साथ तापमान में होगी बढ़त
आज से 3 दिनों तक बदल छाने के साथ हल्की फुल्की बारिश की संभावना
रायगढ़
हाथी के हमले से 2 महिलाओं की मौत।
घर के बाहर आंगन में सो रही थी महिलाएं।
झुंड से भटके हाथी ने पैरों तले रौंदा।
महिलाओं की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।
धर्मजयगढ़ वन मंडल के ग्राम गेमकेला, भादरापारा गांव की घटना।
वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुटा।
भारत पाक में सीजफायर पर ट्रंप का बयान
युद्ध विनाश का एक कारण बन सकता है
युद्ध में कई जाने जा सकती थी: ट्रंप
मैं दोनों देशो के व्यापार बढ़ाउंगा: ट्रंप
कश्मीर के मामले में समाधान निकल सकता है
US President Donald Trump posts, "I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan... I am proud that the USA was able to help you arrive at this historic and heroic decision. While not even discussed, I am going to increase trade… pic.twitter.com/SSHkoYcChD
— ANI (@ANI) May 11, 2025