Plane Accident News/Image Source: IBC24
अमेरिका: America News: अमेरिका के डेवन एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब लैंडिंग के दौरान एक बोइंग विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। विमान में उस समय कुल 179 यात्री सवार थे जिन्हें इमरजेंसी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में एक यात्री के घायल होने की सूचना है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Read More : BDS छात्रा श्वेता सिंह ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा, कॉलेज के दो कर्मियों पर FIR दर्ज
Plane Accident News: मिली जानकारी के अनुसार विमान जब लैंडिंग कर रहा था, उसी दौरान उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। आग लगने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी अलार्म बजाया गया और सभी यात्रियों को आपातकालीन निकासके माध्यम से बाहर निकाला गया।
PANIC on runway as wheel of American Airlines plane catches FIRE
Passengers SLIDE out as smoke seen billowing underneath
BOEING jet — 1 injured in Denver airport pic.twitter.com/K8qXdrcIYm
— RT (@RT_com) July 26, 2025
Read More : मन की बात का 124वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी
Plane Accident News: सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान रुकने के बाद इंजन के पास से घना धुआं उठ रहा है और यात्री स्लाइड के जरिए बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। कई यात्री अपने छोटे बच्चों को लेकर जल्दी-जल्दी विमान से बाहर भागते दिख रहे हैं। फिलहाल घटना की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंजन फेल होने की असली वजह क्या थी। विमानन विभाग और एयरलाइंस की तकनीकी टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।