PM Modi invited at G7 Summit: G-7 समिट में गूंजेगी भारत की आवाज! कनाडा ने पीएम मोदी को भेजा खास न्योता, दोनों नेताओं के बीच हुई अहम बातचीत

G-7 समिट में गूंजेगी भारत की आवाज...PM Modi invited at G7 Summit: India's voice will resonate in G-7 Summit! Canada sent a special invitation

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 07:47 PM IST

PM Modi invited at G7 Summit | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • G-7 समिट के लिए कनाडा ने भेजा पीएम मोदी को न्योता,
  • द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर मोदी-कार्नी के बीच हुई बातचीत,
  • पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की,

नई दिल्ली: PM Modi invited at G7 Summit: कनाडा ने भारत को आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजा है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में आमंत्रित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर भी विस्तार से चर्चा की।

Read More : Raipur Crime News: अंडे के ठेले से BMW तक! करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का काला कारोबार बेनकाब, परिवार समेत FIR दर्ज

PM Modi invited at G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई और उन्हें हाल ही में हुए चुनाव में जीत पर बधाई दी। साथ ही मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण के लिए धन्यवाद भी जताया।

Read More : Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

PM Modi invited at G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और कनाडा जो गहरे जन-जन संबंधों से जुड़े जीवंत लोकतंत्र हैं आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस महीने के अंत में कनानसकीस में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

कनाडा ने भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में क्यों आमंत्रित किया?

कनाडा ने भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है ताकि दोनों देश आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा दे सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री से क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को हाल के चुनाव में जीत पर बधाई दी और जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण के लिए धन्यवाद जताया।

जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की भूमिका क्या होगी?

भारत जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेगा और अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देगा।

कनाडा और भारत के बीच वर्तमान संबंध कैसे हैं?

भारत और कनाडा के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं, जो जन-जन के गहरे जुड़ाव और साझा हितों पर आधारित हैं।

जी-7 शिखर सम्मेलन कब और कहाँ होगा?

जी-7 शिखर सम्मेलन इस महीने के अंत में कनाडा के कनानसकीस में आयोजित होगा।