CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: नगरीय निकाय चुनाव का घमासान चरम पर है। दोनों दलों के बड़े नेता प्रचार में जी-जान झोंक रहे हैं। इसी बीच बीजेपी-कांग्रेस के सोशल मीडिया हेंडल्स पर जारी हो रहे कार्टून पोस्टर्स खासे चर्चा में हैं, वार-पलटवार के इस दौर में नेता से लेकर नेतृत्व तक, मेनिफेस्टो से लेकर करप्शन तक पर तंज कसे जा रहे हैं। सवाल ये है डिजिटल फ्रंट पर जारी इस लड़ाई में कौन कितना आगे हैं, किन-किन मुद्दों को सियासी हथियार बनाया जा रहा है।
चुनावी लड़ाई अब केवल सीधे मैदानों पर ही नहीं लड़ी जा रही बल्कि इमें डिजिटल फ्रंट पर भी दोनों खेमों के बीच भी मोर्चा खुला है। 2023, 2024 के बाद अब 2025 में नगर संग्राम में भी बीजेपी-कांग्रेस कार्टून-पोस्टर के जरिए वार-पलटवार का एक भी मौका नहीं चूक रहे। सोमवार को बीजेपी ने जब अटल विश्वास पत्र जारी किया, तो कांग्रेस ने X-पोस्ट में पोस्टर जारी कर तंज कसा। लिखा हर चुनाव में ‘जुमलों का नया नामकरण’ पोस्टर में CM साय को ये कहते दर्शाया कि- “मोदी गारंटी को भूल जा, देख तेरे लिये नया क्या लाया हूं। दूसरी तरफ, BJP ने भी कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस के भीतर नेतृत्व पर मचे घमासान पर तंज कसा, पोस्टर में लिखा, डॉ महंत ने मुहर लगा दी है कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। बीजेपी को पोस्टर वाले X-पोस्ट को जायज बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार तंज कसा कि कांग्रेसी नेता कभी भी दूसरे के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते वैसे, महंत खुद इसपर सफाई दे चुके हैं लेकिन अब भूपेश के साथ स्वयं पर करप्शन को लेकर पोस्टर वॉर पर, खुद पूर्व डिप्टी CM टीएस बाबा ने पलटवार किया।
CG Ki Baat: वैसे, कार्टून-पोस्टर, सीधी सरल हास्ट-व्यंग के चुटीले अंदाज में गहरे और गंभीर तंज कसने में सक्षम होते हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पिछले दो सालों में डिजिटल फ्रंट पर कांग्रेस के खिलाफ इनका जमकर इस्तेमाल किया, अब नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस के बीच पोस्टर के जरिए वार-पलटवार तेज है। सवाल है कि, डिजिटल प्लेटफार्म पर जारी पोस्टर वार, जनता के बीच कितना असरदार है ?
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API