रायपुर सालासर मंदिर में भजन संध्या और महाप्रसादी का भव्य आयोजन कल, राममंदिर से निकाली गई निशान यात्रा |

रायपुर सालासर मंदिर में भजन संध्या और महाप्रसादी का भव्य आयोजन कल, राममंदिर से निकाली गई निशान यात्रा

Raipur Salasar temple program: शनिवार को राम मंदिर से लेकर सालासार बालाजी मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली गई..जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2025 / 08:40 PM IST
,
Published Date: February 15, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर के सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना के सात वर्ष पूरे
  • शनिवार को राम मंदिर से लेकर सालासार बालाजी मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली गई

रायपुर: Raipur Salasar temple program, रायपुर के सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना के सात वर्ष पूरे होने पर एक दिन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । शनिवार को राम मंदिर से लेकर सालासार बालाजी मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली गई..जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।

read more:  CG Nagar palika result 2025: छत्तीसगढ़ की 49 नगर पालिकाओं में से 35 पर भाजपा की जीत, कौन कहां बना अध्यक्ष.. जानिए 

Kanhaiya Mittal in raipur salasar balaji temple, इस महोत्सव को लेकर सालासर बालाजी धाम में जमकर तैयारी की गई है… मंदिर परिसर में भव्य लाईटिंग लगाई गई है । जयपुर की तर्ज पर बना सालासर बालाजी का मंदिर मध्यभारत का पहला मान्यता वाला मंदिर है। पूरे छत्तीसगढ़ में मंदिर की मान्यता है..इस महोत्सव में काफी संख्या में श्रध्दालु पहुचेंगे। मंदिर परिसर में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है…जहां पर भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर में फूलों की विशेष सजावट के लिए कोलकाता से स्पेशल कारीगरों को बुलाया गया है ।

read more:  Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

Raipur Salasar temple program, रविवार को सुबह बालाजी का अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद सुबह 10 बजे से 2 बजे तक भगवान को सवामणी भोग चढ़ाया जाएगा। साथ ही साथ सुबह 11 बजे से ही सुंदरकाण्ड का पाठ भी पढ़ा जाएगा । शाम के समय भजन गायक कन्हैय्या मित्तल अपनी प्रस्तुती देंगे ।

read more: Loot Ka Live Video: आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सर्राफा व्यापारी से लूट, बीच सड़क पर दिया गया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो 

 
Flowers