Rajasthan Congress MLA: 11 साल पुराने केस में कांग्रेस के 2 विधायकों समेत 9 को सजा, जिला अदालत का बड़ा फैसला

11 साल पुराने केस में कांग्रेस के 2 विधायकों समेत 9 को सजा, जिला अदालत का बड़ा फैसला...Rajasthan Congress MLA: 9 people including

Rajasthan Congress MLA: 11 साल पुराने केस में कांग्रेस के 2 विधायकों समेत 9 को सजा, जिला अदालत का बड़ा फैसला

Rajasthan Congress MLA | Image Source | IBC24

Modified Date: June 18, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जयपुर जिला अदालत का फैसला,
  • कांग्रेस के दो विधायकों को जिला अदालत ने सुनाया सजा,
  • दो विधायकों सहित 9 लोगों को एक-एक साल की सजा,

जोधपुर/रिपोर्टर- रंजन दवे : Rajasthan Congress MLA:  जयपुर की एक जिला अदालत ने करीब 11 साल पुराने एक मामले में कांग्रेस के दो विधायकों सहित कुल नौ लोगों को दोषी ठहराते हुए एक-एक साल की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2014 में राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर जेएलएन मार्ग को अवरुद्ध करने से जुड़ा है।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Rajasthan Congress MLA:  कोर्ट ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, और झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी सहित नौ लोगों को सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने और बिना अनुमति सार्वजनिक सभा करने के आरोप में दोषी माना। सभी दोषियों को एक-एक साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है।

 ⁠

Read More : Raisen Mob Lynching: एमपी में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए दो युवक, गायों के साथ लौट रहे थे, भीड़ ने की जमकर पिटाई, अस्पताल में हुई मौत

Rajasthan Congress MLA:  13 अगस्त 2014 को राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर स्थित जेएलएन मार्ग को इन सभी ने करीब 20 मिनट तक अवरुद्ध कर दिया था। उस समय सभी अभियुक्त एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता थे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रकरण की रिपोर्ट के अनुसार 11 अगस्त 2016 को पुलिस ने सभी नौ अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता कविता पिंगोलिया ने कोर्ट में पक्ष रखा। लम्बे ट्रायल के बाद कोर्ट ने सभी को दोषी ठहराया और सजा सुनाई।

Read More : Panna News: कोबरा सांप के काटने पर युवक ने उठाया चौंकाने वाला कदम, बहादुरी देखकर हर कोई हैरान

Rajasthan Congress MLA:  मुकेश भाकर जो कि छात्र राजनीति से आए थे 2018 में लाडनूं से विधायक बने थे। वे राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने 15,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। मनीष यादव वर्तमान में शाहपुरा से विधायक हैं और युवाओं के बीच सक्रिय नेतृत्व के रूप में जाने जाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।