Panna News: कोबरा सांप के काटने पर युवक ने उठाया चौंकाने वाला कदम, बहादुरी देखकर हर कोई हैरान

कोबरा सांप के काटने पर युवक ने उठाया चौंकाने वाला कदम, बहादुरी देखकर हर कोई हैरान...Panna News: A young man took a shocking step after being

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 03:59 PM IST

Panna News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सांप के काटने पर युवक ने दिखाई हैरान कर देने वाली हिम्मत
  • खुद ही काट डाली अपनी उंगली,
  • कटी उंगली पन्नी में भरकर पहुंचा जिला अस्पताल,

पन्ना: Panna News:  जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अपनी कटी हुई उंगली लेकर अस्पताल पहुंचा। मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव का है जहां रामकिशोर लोध नामक 32 वर्षीय व्यक्ति को कोबरा सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया।

Read More : Love Affair Murder: अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती… पर परिजनों ने सच डाली खौफनाक साजिश, झूठी कहानी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Panna News:  मिली जानकारी के मुताबिक रामकिशोर अपने कच्चे मकान की मरम्मत कर रहा था तभी जहरीले कोबरा ने उसकी उंगली में काट लिया। डर और जहर के तुरंत असर से बचने के प्रयास में रामकिशोर ने साहसिक कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी ही उंगली काट डाली और उसे पन्नी में भरकर अजयगढ़ से पन्ना जिला अस्पताल पहुंचा।

Read More : CG News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता! परीक्षा दिलाने पहुंची थी छात्रा… पास कराने के बहाने शिक्षक कर रहा था गन्दी हरकत, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Panna News:  फिलहाल रामकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि रामकिशोर का ऑपरेशन करना पड़ेगा और उंगली को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा हालांकि उम्मीद कम है कि उंगली पूरी तरह से जुड़ सके।