Rape Scene In Bollywood Film: फिल्म में सेक्स वर्कर का किरदार, रेप सीन के बाद थर-थर कांपने लगी थीं एक्ट्रेस

Rape Scene In Bollywood Film: इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। हुमा ने इस फिल्म में एक दर्दनाक रेप सीन भी किया था, जिसे करने के बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 08:27 PM IST

hum, image source: iamhumaq instagram

HIGHLIGHTS
  • हुमा कुरैशी का चौंकाने वाला खुलासा
  • 38 साल की एक्ट्रेस ने निभाया था सेक्स वर्कर का रोल
  • रेप सीन शूट करने के बाद कांपने लगी थी एक्ट्रेस

Rape Scene In Bollywood Film:  बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जो सेक्स वर्कर्स के जीवन पर आधारित होती हैं। इन फिल्मों में कई नामी एक्ट्रेसेस ने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है, जिनमें करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक शामिल हैं। लेकिन इन किरदारों को निभाना कभी आसान नहीं होता।

आज हम बात कर रहे हैं हुमा कुरैशी की, जिन्होंने फिल्म ‘बदलापुर’ में सेक्स वर्कर झिमली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। हुमा ने इस फिल्म में एक दर्दनाक रेप सीन भी किया था, जिसे करने के बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

रेप सीन के बाद कांपने लगी थीं हुमा

Rape Scene In Bollywood Film, हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘महारानी 4’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन उनकी फिल्म ‘बदलापुर’ में निभाया गया किरदार भी काफी चर्चित रहा था। इस फिल्म में एक रेप सीन शूट करने के बाद हुमा सदमे में चली गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस सीन को करने के बाद वह थर-थर कांप रही थीं।

हुमा ने बताया, “मैंने सेक्स वर्कर का किरदार इसलिए निभाया, क्योंकि यह दिखाना जरूरी था कि समाज उनके प्रति कैसा व्यवहार करता है।”

“सेक्स वर्कर्स को आसानी से जज किया जाता है”

हुमा ने आगे कहा, “हम सेक्स वर्कर्स को बहुत आसानी से जज कर लेते हैं। लेकिन उनका भी शोषण होता है, उनका भी रेप किया जाता है। आखिरकार, वह भी एक महिला होती हैं। इस किरदार में मुझे यह बात बहुत प्रभावित कर गई। लेकिन जब मैंने रेप सीन किया, तो वह अनुभव बेहद दर्दनाक था।”

उन्होंने बताया कि “जब मैं उस सीन को करने के बाद कमरे से बाहर निकली, तो मेरे हाथ कांप रहे थे। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं भूल नहीं सकती।” हुमा कुरैशी की यह फिल्म और उनका दमदार अभिनय दर्शकों के दिलों में आज भी बसा हुआ है।

read more:  सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप : मध्य प्रदेश, झारखंड जीते

read more:  Congress MLA Got Threats: कांग्रेस के इस दिग्गज विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार

फिल्म 'बदलापुर' में हुमा कुरैशी ने कौन सा किरदार निभाया था?

हुमा कुरैशी ने फिल्म 'बदलापुर' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था, जिसका नाम झिमली था।

हुमा कुरैशी ने रेप सीन करने के बाद कैसा महसूस किया?

हुमा कुरैशी ने बताया कि रेप सीन शूट करने के बाद वह थर-थर कांपने लगी थीं और सदमे में चली गई थीं।

हुमा कुरैशी ने इस सीन के बारे में क्या कहा था?

एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा था कि "सेक्स वर्कर को कितनी आसानी से जज किया जाता है और उनका बलात्कार भी किया जाता है, लेकिन आखिरकार वह भी एक महिला होती है।"

फिल्म 'बदलापुर' में हुमा कुरैशी के साथ कौन-कौन से एक्टर्स थे?

इस फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।