Congress MLA Got Threats: कांग्रेस के इस दिग्गज विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार
Congress MLA Got Threats: कांग्रेस के इस दिग्गज विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार
Congress MLA Got Threats/ Image Credit: IBC24
- गोहद कांग्रेस विधायक केशव देसाई को मिली जान से मारने की धमकी
- ग्वालियर के एक निजी एपिल अस्पताल संचालक के भाई पर लगाया आरोप
- मुख्यमंत्री, डीजीपी, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ,पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
- गोहद विधानसभा से जुड़ा है मामला
भिंड। Congress MLA Got Threats: मध्यप्रदेश के भिंड गोहद कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिली है। इसका आरोप ग्वालियर के एक निजी एपिल अस्पताल संचालक के भाई पर लगाया। इस धमकी के बाद विधायक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी, नेता प्रतिपक्ष,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ,पुलिस अधीक्षक भिंड को कार्यवाही और परिवार की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है।
गोहद विधानसभा से जुड़ा है मामला
दरअसल, मामला भिंड जिले के गोहद विधानसभा का है यहां पर अभी वर्तमान में कांग्रेस के विधायक केशव देसाई हैं उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पूर्व मैंने मध्य प्रदेश के विधानसभा में यह क्वेश्चन प्रश्न लगाया था, जिसमें मैं ग्वालियर के एक निजी एपिल अस्पताल के संचालन और गतिविधियों एवं अस्पताल में आयुष्मान योजना की राशि एवं शैक्षिक दस्तावेजों को लेकर प्रश्न लगाया था। इस पर अस्पताल संचालक के भाई अंकित यादव का फोन मुझे 26 तारीख को आया और उन्होंने मुझे फोन पर कहा कि आपने जो क्वेश्चन प्रश्न लगाया है हमारे अस्पताल के खिलाफ उसको वापस लो और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मतलब सीएमएचओ डॉक्टर श्रीवास्तव को बोलो कि मैंने क्वेश्चन अपना वापस ले लिया है। इस पर मैंने कहा कि, मैं क्वेश्चन वापस नहीं ले सकता चाहे मर जाऊंगा। इतने पर अंकित यादव ने कहा क्या आपको नहीं पता की माखन जाटव का क्या हाल हुआ था तो मैंने कहा देखेंगे जो होगा लेकिन क्वेश्चन वापस नहीं होगा।
बता दें, पूर्व में विगत 17 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2009 को गोहद में विधायक माखन जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी थी बस यही डर विधायक केशव देसाई को सता रहा है इसको लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पुलिस के मुखिया डीजीपी, नेता प्रतिपक्ष , प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, और पुलिस अधीक्षक भिंड को पत्र लिखा है उसे पत्र में उन्होंने मांग की है कि, मुझे यह लोग धमकी दे रहे हैं। इसलिए मेरे परिवार की सुरक्षा की देखरेख की जाए और धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
अस्पताल संचालक डॉक्टर अमित यादव ने दी सफाई
Congress MLA Got Threats: वहीं इस पर जब अस्पताल संचालक डॉक्टर अमित यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि, मेरा पेशा डॉक्टरी का है। मैंने आज तक किसी गोहद विधायक को छोड़ो किसी को धमकी नहीं दी है। मेरे अस्पताल की आप जांच कर सकते हो या किसी भी मरीज अटेंडर को पूछ सकते हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रही बात विधायक विधायक केशव देसाई जी की तो उन्होंने कहा मेरे छोटे भाई अंकित यादव से गोहद विधायक केशव देसाई की बहुत घने संबंध है आप उनसे पूछ सकते हैं कि, विगत 8 वर्षों से मेरे भाई से उनकी कितनी चर्चा हुई है या सरकार के पास सारे तंत्र हैं उसे पता लगा सकते हैं। मेरे भाई और विधायक की कॉल डिटेल निकाली जाए इतना ही नहीं यदि मैंने धमकी दी है तो वह रिकॉर्डिंग पेश की जाए यह मेरे खिलाफ सोची समझी साजिश है।


Facebook



