राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने किया नई टीम का गठन, चावल उद्योग के हितों की रक्षा का संकल्प
Rice Exporters Association new team: नई टीम का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश जैन करेंगे, द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन सी.जी.ने अपनी नई टीम का गठन किया है, जो 2025-2026 के लिए कार्य करेगी।
Rice Exporters Association new team, image source: ibc24
- द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन सी.जी.ने अपनी नई टीम का गठन किया
- अध्यक्ष मुकेश जैन करेंगे नई टीम का नेतृत्व
रायपुर: Rice Exporters Association new team , राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने नई टीम का गठन किया है। नई टीम का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश जैन करेंगे, द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन सी.जी.ने अपनी नई टीम का गठन किया है, जो 2025-2026 के लिए कार्य करेगी।
इस नई टीम का नेतृत्व अध्यक्ष मुकेश जैन करेंगे, जबकि अनिल अग्रवाल महासचिव और सीए अमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। नई टीम में संरक्षक मंडल के सदस्यों में प्रमोद अग्रवाल, शोभित बगड़िया, राजू अग्रवाल और अनूप गोयल शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशांत शर्मा, उमेश जैन और आशु अग्रवाल भी कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे।
इस अवसर पर, अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा, “हमें अपनी नई टीम पर गर्व है और हमें विश्वास है कि यह टीम एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और चावल उद्योग के हितों की रक्षा करेगी। हमारा उद्देश्य चावल उद्योग के विकास को बढ़ावा देना, चावल निर्यात को बचाने और निर्यातकों के हितों की रक्षा करना है। हम चावल उद्योग के विकास के लिए सरकार और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।”

read more: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा को मिली जमानत, लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश

Facebook



