Rivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी बनेगी मंत्री! थोड़ी देर में रिवाबा लेंगी शपथ, जानिए कौन हैं रिवाबा जडेजा?

Rivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी बनेगी मंत्री! थोड़ी देर में रिवाबा लेंगी शपथ, जानिए कौन हैं रिवाबा जडेजा?

Rivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी बनेगी मंत्री! थोड़ी देर में रिवाबा लेंगी शपथ, जानिए कौन हैं रिवाबा जडेजा?

Rivaba Jadeja Gujarat Minister/Image Source: IBC24

Modified Date: October 17, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: October 17, 2025 11:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा मंत्री
  • थोड़ी देर में लेंगी शपथ
  • गुजरात कैबिनेट में एंट्री तय

गांधीनगर: Rivaba Jadeja Gujarat Minister: गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार किया गया है। इस विस्तार में 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है जिनकी जगह करीब 25 नए चेहरों को सरकार में शामिल किया गया है। इस राजनीतिक हलचल के बीच एक नाम जो खासा चर्चा में है, वह है जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा का। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को इस मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

Rivaba Jadeja:  रिवाबा जडेजा को बतौर महिला और युवा नेता मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जिससे सरकार के नए भारत, नई सोच की झलक दिखाई देती है। रिवाबा का यह प्रमोशन न सिर्फ उनकी राजनीतिक क्षमता को मान्यता देता है बल्कि यह महिलाओं के लिए राजनीति में बढ़ते अवसरों का प्रतीक भी है। रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट, गुजरात में हुआ था। उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वर्ष 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इससे पहले वे करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख रह चुकी हैं।

Rivaba Jadeja:  रिवाबा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर सीट से जीत हासिल कर पहली बार विधायक बनी थीं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और जामनगर को स्मार्ट सिटी बनाने जैसे मुद्दों पर जोर दिया। राजनीति में आने से पहले रिवाबा समाज सेवा से जुड़ी रही हैं। उन्होंने श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट नामक एक एनजीओ की स्थापना कि जो महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।