Sai Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनने पर सियासत गर्म, कांग्रेस कर रही कोर्ट जाने की तैयारी, बीजेपी ने बताया संवैधानिक

Sai Cabinet Minister: कांग्रेस का कहना है कि असंवैधानिक रूप से मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ाई गई है। अगर इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की गई है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए । कांग्रेस इसको लेकर कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है ।

Sai Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनने पर सियासत गर्म, कांग्रेस कर रही कोर्ट जाने की तैयारी, बीजेपी ने बताया संवैधानिक

Sai Cabinet Minister

Modified Date: August 28, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: August 28, 2025 9:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने की गजट में प्रकाशन की मांग
  • महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र
  • सरकार ने हरियाणा की तर्ज पर बनाए 14 मंत्री
  • विधि विशेषज्ञों की सलाह ले​ रहे दीपक बैज

रायपुर: Sai Cabinet Minister, छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 14 मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस शुरू से ही सवाल उठा रही है । कांग्रेस का कहना है कि असंवैधानिक रूप से मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ाई गई है। अगर इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की गई है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए । कांग्रेस इसको लेकर कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है । वहीं भाजपा का कहना है कि सब संवैधानिक रूप से हुआ है। कांग्रेस कोर्ट जा सकती है ये उसका अधिकार है ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने की गजट में प्रकाशन की मांग

Sai Cabinet Minister, छत्तीसगढ़ में 14 मंत्रियों के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है । जिस दिन से साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है मंत्री का एक पद बढ़ाया गया है, उस दिन से कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि असंवैधानिक रूप से मंत्रियों की संख्या 13 से 14 की गई है। अगर प्रक्रिया के अनुसार यह किया गया है तो इसका प्रकाशन गजट में किया जाना चाहिए।

read more;  भारत में उत्कृष्ट प्रतिभा है, फुटबॉल की बेहतरी के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे: उच्चतम न्यायालय

 ⁠

महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिख चुके हैं। डॉ चरणदास महंत का कहना है कि संविधान में व्यवस्था है कि कुल विधायकों की संख्या का 15 फीसदी ही मंत्री बनेंगे । ऐसे में मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं । हम किसी विशेष मंत्री को हटाने नहीं कह रहे, हम चाहते हैं कि संविधान का पालन किया जाए । संसदीय सचिव बनाना है बनाए, मंत्री का दर्जा न दें ।

विधि विशेषज्ञों की सलाह ले​ रहे दीपक बैज

Sai Cabinet Minister, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस संबंध में विधि विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है, उसके बाद हम न्यायालय भी जाएंगे। इसको लेकर कांग्रेस के कोर्ट जाने की तैयारी पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बिल्कुल स्वागत है उनका, लोकतंत्र में हर व्यक्ति को लगता है कि गलत हुआ है तो कोर्ट जाना चाहिए अपनी बात को रखना चाहिए ।

read more;  अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हवाई क्षेत्र के ‘उल्लंघन’ की निंदा के लिए पाक राजदूत को तलब किया

सरकार ने हरियाणा की तर्ज पर बनाए 14 मंत्री

Sai Cabinet Minister वहीं इस पर पूर्व आईएएस अफसर डॉ सुशील त्रिवेदी का कहना है कि संविधान के अनुसार 90 विधायकों की संख्या का 15% , 13.5 होता है । गणित के हिसाब से 13.5 को 14 माना जाता है, ऐसे में हरियाणा की तरह यहां पर भी 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं । हरियाणा में पिछले एक दशक से यह व्यवस्था चल रही है ।

इसी तरह संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर भी सवाल उठे थे । रमन सिंह के कार्यकाल में संसदीय सचिव बनाए गए थे । भूपेश बघेल ने इस परंपरा को कायम रखा और साय सरकार भी संसदीय सचिव बनाने की तैयारी में है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस का यह मुद्दा कोर्ट में टिकता है या फिर हरियाणा की तरह यह फार्मूला छत्तीसगढ़ में भी कायम रहता है ।

read more;  MP News : ग्वालियर में दो दिवसीय ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का सीएम यादव कल करेंगे शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष तोमर भी होंगे शामिल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com