Kal Ka Rashifal। Image Credit: File Image
Kal Ka Rashifal: आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं कल का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहना वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।
मेष राशि- मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 से लेकर 31 मई 2032 तक रहेगी। इस राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 3 जून 2027 से लेकर 13 जुलाई 2034 तक रहेगा। इस दौरान आपके जीवन में विभिन्न उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। ऐसे में मन शांत रखें और समझदारी से फैसले लें।
मिथुन राशि- 8 अगस्त 2029 से लेकर 27 अगस्त 2036 तक मिथुन राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इसके अलावा धन हानि होने की भी संभावना है। परिवार और वैवाहिक जीवन में क्लेश हो सकता है।
कर्क राशि- 31 मई 2032 से लेकर 22 अक्टूबर 2038 तक कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस दौरान तनाव, चिंता और चिड़चिड़ापन बढ़ेगा। आप कई अनैतिक कार्य कर सकते हैं।