sidhi Sex Racket Exposed , image source: ibc24 file
सीधी: Sex racket busted, सीधी में स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां पकड़े गए है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। यह जमोडी थाना पुलिस की कार्रवाई बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नाग मंदिर के पास 2 रशियन लड़कियों के दिख जाने के बाद ऐसा बवाल मचा कि पुलिस तक खबर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने इलाके के द थाई स्पा सेंटर पर छापा मार दिया और यहां संदिग्ध हालत में 5 युवतियों और 5 युवकों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
एसपी सीधी रविंद्र कुमार के अनुसार हमें सूचना मिली थी और इस पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापा मारा और कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पुलिस एक्शन में पकड़ी गईं सभी युवतियां एमपी के बाहरी राज्यों की हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे रैकेट की जानकारी निकाली जा रही है।
Sex racket busted in spa center, पुलिस की छानबीन में कई आपत्तिजनक सामग्री भी सेंटर से बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि 2 रशियन लड़कियों के नाग मंदिर इलाके में देखे जाने और उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुखबिर ने द थाई स्पा सेंटर की जानकारी दी। मुखबिर ने बताया कि स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में छापा मार कार्रवाई की है।