Sex racket busted: स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पांच जोड़े युवक-युवतियां

Sex racket busted in spa center: पुलिस ने इलाके के द थाई स्‍पा सेंटर पर छापा मार दिया और यहां संदिग्‍ध हालत में 5 युवतियों और 5 युवकों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्‍यापार संचालित किया जा रहा था।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 11:35 PM IST

sidhi Sex Racket Exposed , image source: ibc24 file

HIGHLIGHTS
  • संदिग्‍ध हालत में 5 युवतियों और 5 युवकों को पकड़ लिया
  • स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्‍यापार संचालित किया जा रहा
  • पकड़ी गईं सभी युवतियां एमपी के बाहरी राज्‍यों की

सीधी: Sex racket busted, सीधी में स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां पकड़े गए है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। यह जमोडी थाना पुलिस की कार्रवाई बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नाग मंदिर के पास 2 रशियन लड़कियों के दिख जाने के बाद ऐसा बवाल मचा कि पुलिस तक खबर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने इलाके के द थाई स्‍पा सेंटर पर छापा मार दिया और यहां संदिग्‍ध हालत में 5 युवतियों और 5 युवकों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्‍यापार संचालित किया जा रहा था।

read more: Girl Exam After Father Death: घर में पड़ी थी पिता की लाश, आंखों में आंसू लिए छात्रा ने दी 10वीं की परीक्षा, भावुक कर देगी ये खबर 

एसपी सीधी रविंद्र कुमार के अनुसार हमें सूचना मिली थी और इस पर डीएसपी के नेतृत्‍व में एक टीम बनाकर छापा मारा और कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इस पुलिस एक्‍शन में पकड़ी गईं सभी युवतियां एमपी के बाहरी राज्‍यों की हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे रैकेट की जानकारी निकाली जा रही है।

read more: Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षकों की भर्ती में B.Ed की डिग्री अनिवार्य.. HC के डिवीजन बेंच ने छूट के प्रावधान को बताया असंवैधानिक

2 रशियन लड़कियों के नाग मंदिर इलाके दिखी

Sex racket busted in spa center, पुलिस की छानबीन में कई आपत्तिजनक सामग्री भी सेंटर से बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि 2 रशियन लड़कियों के नाग मंदिर इलाके में देखे जाने और उनकी संदिग्‍ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुखबिर ने द थाई स्‍पा सेंटर की जानकारी दी। मुखबिर ने बताया कि स्‍पा सेंटर में देह व्‍यापार हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने स्‍पा सेंटर पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में छापा मार कार्रवाई की है।

 

पुलिस ने छापामार कार्रवाई क्यों की?

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। साथ ही, इलाके में 2 रशियन लड़कियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर छापा मारा गया।

कार्रवाई के दौरान कौन-कौन पकड़े गए?

पुलिस ने छापेमारी में 5 युवक और 5 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पकड़ी गई युवतियां बाहरी राज्यों की बताई जा रही हैं।

स्पा सेंटर से क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस को छानबीन के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं, जिससे स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित होने की पुष्टि होती है।

क्या पकड़ी गई युवतियों में रशियन लड़कियां भी शामिल हैं?

अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को दो रशियन लड़कियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।