Sonam Wangchuk Hunger Strike: पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के अनशन को 4 दिन बीत चुके हैं। बीते दिन सोनम वांगचुक ने अनशन में बैठे हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी अब काफी चर्चा कि जा रही है।
Sonam Wangchuk Hunger Strike: वीडियो में सोनम वांगचुक भारतीय जनता पार्टी को हिंदू विरोधी पार्टी बता रहे हैं। सोनम बता रहे हैं कि, लद्दाख में हिंदुओं के साथ धोखा हुआ है। वांगचुक ये भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे बीजेपी ने उनके अनशन के दौरान हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हुए हिंदू भजन का विरोध किया और तमाशा बनाया। वीडियो के आखरी में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ताओं को समझाएं और हिंदू भजन का विरोध न करने की अपील की।
बकौल वांगचुक बीजेपी ने उनके अनशन के दौरान हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हुए हिंदू भजन का विरोध इसलिए किया क्योंकि बीजेपी का दावा था कि भजन करने वाले मुस्लिम समुदाय के थे। वांगचुक ने इस दावे को सीधे तौर नकार दिया। वांगचुक का कहना है कि, भजन करने वाले हिंदू थे और सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मों ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं की तो हिंदू धर्म की प्रार्थना होनी अनिवार्य थी।
Sonam Wangchuk Hunger Strike: वीडियो में वांगचुक ने बताया कि, कैसे बीजेपी ने चुनावी मेनिफेस्टो में लद्दाख के संस्कृति और प्रकृति को छठे शेड्यूल में संरक्षण दिलाने कि बात कही, पर चुनाव जीतने के बाद वहां के इंड्र्यलिस्ट्स के दबाव के कारण मुंह मोड़ लिया।
Sonam Wangchuk Hunger Strike: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लद्दाख में सामाजिक और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कुछ दिनों से अनशन पर हैं। वह लद्दाख को छठी अनुसूची में रखने और राज्य का दर्जा देने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं। वांगचुक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, एक साल पहले हुई लेह-दिल्ली मार्च वार्ता विफल रही। लेह के शहीद पार्क में एक विशाल अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा के बाद 15 लोगों ने पांच सप्ताह का उपवास शुरू किया। इनमें से 7 भारतीय सेना के पूर्व सैनिक और महिलाएं हैं।