Deputy CM Vijay Sharma at IBC24 : मीडियाप्लेक्स के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले- क्या शहर क्या गांव, समाचार मतबल IBC24

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बहुप्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी स्थापना के 16 वर्षों बाद अपने खुद के भवन में शिफ्ट हो गया है। इस भवन का उद्धाटन आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथों द्वारा किया गया।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:09 PM IST

Vijay Sharma at IBC24

HIGHLIGHTS
  • आईबीसी24 ने समाचार की ​दुनिया में एक नया मुकाम बनाया : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • आईबीसी24 नए रंग रूप में अब ज्यादा प्रभावकारी होगा: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर: Deputy CM Vijay Sharma at IBC24, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बहुप्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी स्थापना के 16 वर्षों बाद अपने खुद के भवन में शिफ्ट हो गया है। इस भवन का उद्धाटन आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथों द्वारा किया गया। प्रदेश का नंबर वन चैनल आईबीसी24 के नए भवन मीडियाप्लेक्स के शुभारंभ के अवसर पर आज प्रदेश के कई दिग्गज नेता मंत्री पहुंचे । इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा और अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान अतिथियों ने पूरी मीडिया की कार्यप्रणाली को समझा, रिसेप्सन से लेकर अत्याधुनिक स्टूडियो, न्यूजरूम, वीसैट, एमसीआर, पीसीआर, ग्राफिक्स और डिजिटल रूम का अवलोकन किया।

अपने स्वागत भाषण में आईबीसी24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में हमने आईबीसी24 को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता महसूस किया है। उन्होंने कहा कि जब हमने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो प्रधानमंत्री ने कहा कि नक्सली घटनाओं से संबंधित खबरों को देखने के लिए हम आपके चैनल आईबीसी24 को देखते हैं। तब से ही हमने यह सोच लिया था कि हम इस चैनल को काफी आगे तक लेकर जाएंगे।

read more: धनंजय मुंडे ने मन की शांति के लिए ध्यान का सही मार्ग चुना है: पंकजा मुंडे

Vijay Sharma at IBC24, इस दौरान अपने भाषण में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह आज बहुत खुशी की बात है कि आईबीसी24 नए कलेवर में हमारे सामने है, पूरे मध्य भारत का अत्याधुनिक टीवी चैनल हमारे सामने है, विजय शर्मा ने कहा कि आईबीसी24 ने समाचार की ​दुनिया में एक नया मुकाम बनाया है, क्या शहर क्या गांव आज मैं खुद देखता हूं कि खबर देखना है तो आईबीसी24 के लिए लोग बोलते हैं। गांव गांव में लोग बोलते हैं आईबीसी24 देख लो, सब खबर दिख जाएगा।

विजय शर्मा ने कहा कि खबरों में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए मैं नहीं कहता कि आप सरकार की प्रसंशा करो मैं यह कहता हूं कि जो देश प्रदेश में तमाम अच्छी चीजें हैं उन्हे भी दिखाना चाहिए। विजय शर्मा ने आईबीसी24 नए रंग रूप में अब ज्यादा प्रभावकारी होगा, नई सुविधाओं से लैस होने के बाद अब ज्यादा आडियंस तक पहुंच सकेगा।

read more:  Jabalpur News: बांध के पास जंगल में चल रहा था जुए का फड़, पुलिस ने की छापेमारी, 13 जुआड़ी रंगे हाथ गिरफ्तार

read more: Jabalpur Gun Trafficking: अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़! दो आरोपी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 29 कारतूस बरामद

read more:  Rajyasabha Election 2025: इन दो राज्यों के 8 राज्यसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी.. शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया